"उसके जाने का टाइम आ गया है...", रोहित शर्मा के संन्यास पर सहवाग ने दिया बड़ा अपडेट, बताया किस दिन कह रहे अलविदा
By Rubin Ahmad
Published - 20 Apr 2025, 11:22 AM

Virender Sehwag: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला 18वें सीजन में खामौश रहा है. हिटमैन खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिसका बुरा असर मुंबई इंडियंस पर पड़ रहा है. एमआई ने 7 मुकाबलों में 4 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने चुप्पी तोड़ी है. बोले-कि अब उनका समय आ चुका है.
Rohit Sharma के संन्यास पर सहवाग ने दिया बड़ा अपडेट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/20/kgqM6u7DVKyYLAsW03y9.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. उन्होंने 5 बार अपने नेतृत्व में मुंबई को ट्रॉफिया जीताईं है. लेकिन, 18वें सीजन में उनका बल्ला रन नहीं चल रहा है. बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं. वहीं ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रोहित को आड़े हाथो लिया, उनकी खराब फॉर्म पर कहा,
''अगर आप रोहित शर्मा के पिछले 10 साल के आईपीएल नंबर्स को देखें तो उन्होंने केवल एक बार सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए. तो वो उस तरह के खिलाड़ी नहीं, जो सोचे कि मुझे 500 या 700 रन बनाने की जरुरत है. अगर वो ऐसा सोचते तो जरूर बना लेते.''
''अब Rohit Sharma के जाने का टाइम आ गया''- सहवाग
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) यहीं नहीं रूके उन्होंने उनके रिटायरमेंट को लेकर भी अपना राय रखी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनका समय चुका है. उन्होंने क्रिकबज के शॉ में आगे कहा कि
''अब उसका जाने का टाइम आ गया. संन्यास लेने से पहले आप फैंस को ऐसे पल देना चाहेंगे कि वो आपको याद रखें। न कि आप ऐसे पल देना चाहेंगे कि वो सोचे कि आपको टीम से बाहर क्यों नहीं किया जा रहा है.''
IPL 2025 में Rohit Sharma का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
रोहित शर्मा ने मौजूदा सीजन में बल्ले से निराश किया है. उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 16 की खराब औसत से सिर्फ 82 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ सर्वाधिक 26 रनों की पारी देखने को मिली. बता दें कि रोहित आईपीएल में क्रमश: 0,8,13,17,18 और 26 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच हुआ सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की दोस्ती का ब्रेकअप!, सामने आई हैरत कर देने वाली वजह