भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रवींद्र जड़ेजा की कप्तानी पर निशाना साधा है. रवींद्र जड़ेजा ने कप्तानी छोड़कर भले ही अपना पलड़ा झाड़ लिया हो. लेकिन, उनकी खराब कप्तानी को लकेर चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म है. जड़ेजा अपनी कप्तानी से फैंस का ही दिग्गज खिलाड़ियों को भी निराश किया हैं. वहीं अब वीरेंद्र सहवाग ने उनकी कप्तानी पर चुप्पी तोड़ी है.
Virender Sehwag ने जड़ेजा की कप्तानी पर साधा निशाना
चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2022 में पूरी तरह से संर्घष करती हुई नजर आ रही है. आईपीएल के 15वें सीजन के लिए के लिए रवींद्र जड़ेजा को CSK का कप्तान बनाया गया. लेकिन वह कप्तानी के खांचे में फिट ना उतर सके और उनकी कप्तानी में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते रवींद्र जड़ेजा ने कप्तानी छोड़ दी. फिर से दोबारा धोनी को ही सीएसके का कप्तान बनाया गया. जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
'उन्होंने पहली गलती सीजन की शुरुआत में की जब उन्होंने घोषणा की कि धोनी कप्तानी नहीं करेंगे और जडेजा टीम के नए कप्तान होंगे. यह एक गलत फैसला था. कोई प्लेइंग इलेवन तय नहीं थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत में रन नहीं बनाए. उन्होंने खराब शुरुआत की, बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए और वहां से, चीजें खराब होती गई. अगर धोनी शुरू से ही कप्तान बने रहते तो सीएसके शायद इतने मैच नहीं हारती'
पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए रवींद्र जडेजा
इस सीजन में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2022 में पूरी तरह से निराश किया है. वह कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इस सीजन के 10 मैचों में जडेजा ने अभी तक 19.33 के औसत से महज 116 रन बनाए हैं. जबकि, 7.52 के इकोनोमी रेट से 5 विकेट लिए हैं.
वहीं चेन्नई को पिछले मुकाबले में आरसीबी ने हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके को 10 मैचों में 3 जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वैसे टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जिसके लिए रवींद्र जडे़जा को दोषी ठहराया जा रहा है.