ODI में फैंस की घटती दिलचस्पी से टूटा वीरेंद्र सहवाग का दिल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खाली देख BCCI को दी सलाह

Published - 05 Oct 2023, 11:54 AM

ODI में फैंस की घटती दिलचस्पी से टूटा Virender Sehwag का दिल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खाली देख BCCI...

Virender Sehwag: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला गया. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला गया. इस मुकाबले को देखने के लिए उम्मीद से कम दर्शक स्टेडियम में नजर आए.

विश्व कप जैसे इवेंट में फैंस का स्टेडियम में नहीं पहुंचना वाकई एक चिंता का विषय है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपनी चिंचा जाहिर की, उन्होंने क्राउड को स्टेडियम में खींचने के लिए बीसीसीआई को सुझाव दिया है.

स्टेडियम को खाली देख Virender Sehwag का टूटा दिल

Image

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह इस टूर्नामेंट का पहला मैच था इसलिए दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को चुना गया. जिसमें एक साथ 132,000 दर्शक मैच का आनंद उठा सकें.

लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस मुकाबले में पूरी तरह नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर सन्नाटा पसरा रहा. मैदान पर फैंस का आकाल देखने को मिला. सोशल मीडिया पर दांवा किया जा रहा है कि 132,000 सीट वाले स्टेडियम में सिर्फ 5 से 7 हजार लोग ही इस मैच देखने पहुंचे. वनडे क्रिकेट में फैंस की घटती रुची से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का दिल टूट गया. उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए बीसीसीआई एक सुझाव दिया.

मैदान भरने का वीरू ने बीसीसीआई को दिया सुझाव

Virender Sehwag

टी20 क्रिकेट के दौर में एकदिवसीय क्रिकेट में भारी गिरावट देखने को मिली है. फैंस वनडे से ज्यादा टी20 क्रिकेट को अधिक देखना पसंद करने लगे हैं. दर्शक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप (T-20) के मैच भारी तादाद में देखने पहुंचते हैं. मैदान खचाखच भरे रहते हैं. लोगों टिकटे नहीं मिलती है. लेकिन वनडे क्रिकेट में इसका उलटा देखने को मिलता है

विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम खाली रहा. फैंस भारी मात्रा में स्टेडियम में नजर नहीं आए. जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) काफी निराश नजर आए. उन्होंने स्टेडियम में दर्शकों को खींचने के लिए ट्विटर पर बीसीसीआई को सुझाव देते हुए लिखा,

''उम्मीद है कि कार्यालय समय के बाद अधिक लोग आएंगे. लेकिन जिन खेलों में भारत शामिल नहीं है, उनमें स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए मुफ्त टिकट होने चाहिए. 50 ओवर के खेल में घटती रुचि के साथ, इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी. युवाओं को विश्व कप खेल का अनुभव मिलेगा और खिलाड़ियों को खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा.''

यह भी पढ़े: ”इतना सन्नाटा क्यों है भाई”, वर्ल्ड कप में दर्शकों का पड़ा आकाल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खाली देख पाकिस्तानी फैंस ने उड़या मजाक

Tagged:

World Cup 2023 Virender Sehwag Narendra Modi Stadium
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.