"हम दोनों को ही...", हरमनप्रीत कौर और वीरेंद्र सहवाग में क्या एक चीज है कॉमन, वीरू ने दे डाला विवादित बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harmanpreet Kaur and Virender Sehwag

भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने मजेदार ट्वीट को लेकर फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. 10 फरवरी से खेले जाने वाले सीनियर महिला टीमों का टी-20 वर्ल्ड शुरू होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले वीरू नें टीम इंडिया की कप्तान हरमप्रीत कौर को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Virender Sehwag ने किया मजेदार ट्वीट

virender sehwag on t20 format

साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर  12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. लेकिन इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट के प्रति अपनी बात रखते हुए एक ट्वीट किया. जिस पर पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने  रिट्वीट करते हुए लिखा,

''मेरे और हरमनप्रीत कौर में एक चीज कॉमन है' हम दोनों को बॉलर्स की पिटाई करने में बहुत मजा आता है. वर्ल्ड कप का सफर अक्टूबर में नहीं, फरवरी में शुरू हो रहा है. आपके लिए शुभकामनाएं.''

पाकिस्तान से भिड़ने पहले हरमप्रीत कौर का टीम को किया यह संदेश

Harmanpreet Kaur

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश करने जा रही है. महिला क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से विश्व भर में भारत का नाम रौशन किया है. हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मुकबाले से पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,

'' जब मैंने झुलू दी, अंजुम दी, डायना मैम देखीं, तो उन्होंने मेरे अंदर सहवाग सर, युवी पा, विराट और रैना पा की तरह ही जोश और जज्बा जगाया. मैंने उनकी जीत का समान रूप से जश्न मनाया है, हार पर समान रूप से रोई हूं. मेरे लिए क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं, बल्कि यह सभी का खेल है.''

यह भा पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर से पहले जडेजा ने मचाया तहलका, रणजी में 29 विकेट लेकर अपनी टीम की कराई क्वार्टर फाइनल में एंट्री

Virender Sehwag harmanperrt kaur