'वो क्या ही बनेगा...', यशस्वी जायसवाल को अपने नाम से बुलाए जाने पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, घमंड में दे डाला विवादित बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virender Sehwag gave a shocking statement when Yashasvi Jaiswal was compared with himself

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वो बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल हैं. इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ इस सीरीज में बेहद आक्रामक और तूफानी प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने पहली ही गेंद पर इंग्लिश गेंदबाज को पस्त कर दिया. यशस्वी के ऐसे तूफानी प्रदर्शन पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. यहां तक कि कई दिग्गजों ने उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से कर दी है. इस मामले पर दिग्गज ने ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर फैंस यकीन नहीं कर पाएंगे.

Yashasvi Jaiswal को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दे डाला ऐसा बयान

Yashasvi Jaiswal

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफानी बल्लेबाजी देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस को वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी की झलक याद आ गई. क्योंकि यशस्वी सहवाग के तरह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. इसी कड़ी में जब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सहवाग से उनसे हो रही यशस्वी की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा अटपटा सा जवाब दिया.

"ऐसा करने के बाद आप उन्हें" : वीरेंद्र सहवाग

publive-image Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग से पूछा गया कि क्या बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भविष्य का सहवाग कहा जा सकता है. इस पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने जवाब दिया- "उनको बिल्कुल सहवाग को बुला सकते हैं. लेकिन उन्हें पांच-छह साल और क्रिकेट खेलने दीजिए. उसके बाद आप उन्हें बुला सकते हैं. नहीं तो अभी से अगर वह ऐसा कहेंगे तो यशस्वी पर दबाव आए जायगा. एक बार जब वह पांच-छह साल तक खेलेगा तो हम उसे सहवाग कह सकते हैं."

यशस्वी जयसवाल का बल्ला उगल रहा है आग

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 4 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला. इसके बाद अब तक वह इस सीरीज में 700 से ज्यादा रन जोड़ चुके हैं. इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 2 दोहरे शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. अगर उनके ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 9वें टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 68.53 की औसत से अब तक 1028 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल को OUT कर शोएब बशीर ने खोया आपा, LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, VIDEO वायरल

Virender Sehwag team india Ind vs Eng yashasvi jaiswal