Virat Kohli की जगह कौन सा खिलाड़ी करता है डिजर्व, वीरेंद्र सहवाग ने किया नाम का खुलासा, गिल और राहुल लिस्ट में नहीं शामिल

Published - 27 May 2025, 03:47 PM | Updated - 27 May 2025, 03:50 PM

Virat Kohli , rishabh pant  , team india , indian cricket team

Virat Kohli: भारतीय प्रशंसक विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए टेस्ट स्टेडियमों में उमड़ पड़ते थे। बल्लेबाजी से ज्यादा मैदान पर उनका उत्साह गेंदबाज द्वारा विकेट लेने पर होता था। लेकिन कोहली अपने जश्न से इसमें चार चांद लगा देते थे।

उनकी मौजूदगी ही ऊर्जा भर देती थी। लेकिन अब जब कोहली लंबे प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, तो भारतीय टीम में किसी को उनकी जगह लेनी होगी। ऐसे में भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने इस दौरान एक खिलाड़ी का नाम सुझाया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

यह खिलाड़ी ले सकता है Virat Kohli की जगह, वीरेंद्र सहवाग का मानना

Surprised By Virat Kohli S Retirement Manoj Tiwari Called The Decision A Brain Fade Moment

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने यहां विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट नहीं बताया है। यहां उन्होंने बताया कि कौन सा खिलाड़ी अब प्रशंसकों को टेस्ट क्रिकेट देखने पर मजबूर कर सकता है। यहां उन्होंने ऋषभ पंत का नाम लिया है। वीरू का मानना ​​है कि पंत कोहली के लिए एकदम सही उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने पंत को कोहली के बाद टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा आकर्षण बताया।

"ऋषभ पंत को कम आंका गया है"- सहवाग

सहवाग ने क्रिकबज पर कहा,

"मेरे हिसाब से ऋषभ पंत दूसरे सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर हैं। टेस्ट क्रिकेट में पंत ने जो काम किया है। वह बहुत कम खिलाड़ियों ने किया है। कोहली (Virat Kohli) के बाद स्टेडियम में वह सबसे ज्यादा भीड़ खींचते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से खेला, खासकर सीरीज जीत में, वह शानदार था, लेकिन उन्हें अक्सर कम आंका जाता है और उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं दिया जाता। ऑस्ट्रेलिया में भारत की सफलता का मुख्य कारण उनका प्रदर्शन था।"

टेस्ट क्रिकेट में उनके खेलने का अंदाज भी है अलग

पूर्व भारतीय ओपनर ने पंत की दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना का भी जिक्र किया और कहा कि इससे उनकी प्रगति धीमी हो गई। उनका मानना ​​है कि अगर वह ब्रेक नहीं हुआ होता, तो पंत को कप्तान बनाया जा सकता था। गौरतलब है कि पंत टेस्ट क्रिकेट मैचों के दौरान कमेंट्री के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी खूब करते हैं।

यानी वह मैच के दौरान लगातार कुछ न कुछ कहते रहते हैं, जो अक्सर फैंस के लिए काफी मनोरंजन का काम करता है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उनके खेलने का अंदाज भी शानदार है। वह इस फॉर्मेट में तूफानी खेल दिखाते हैं। उन्होंने 43 टेस्ट मैच खेले हैं और 2900 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम छह शतक हैं। यही वजह है कि सहवाग को कोहली (Virat Kohli) के बाद पंत ऐसे खिलाड़ी लगे, जो प्रशंसकों को मैदान तक खींच सकते हैं।

ये भी पढिए : क्रिकेट जगत ने विराट कोहली को दी विदाई

Tagged:

indian cricket team team india rishabh pant Virat Kohli india tour of england ENG vs IND