10 साल बाद अचानक वीरेंद्र सहवाग ने की टीम इंडिया में वापसी! वेस्टइंडीज दौरे से पहले ब्लू जर्सी में कराया फोटोशूट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virender Sehwag

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का क्रिकेट करियर काफी सफल रहा है। अपने कार्यकाल में शानदार प्रदर्शन दिखा उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वीरेंद्र सहवाग की गिनती भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में होती हैं। फैंस भी क्रिकेट मैदान पर उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।

लिहाजा, साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले उन्हें सबको हैरान कर दिया था। वहीं, हाल ही में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसको देखकर ये कहा जा रहा है कि वो रिटायरमेंट से वापसी करने जा रहे हैं।

Virender Sehwag करने जा रहे हैं संन्यास से वापसी!

Virender Sehwag

सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह भारतीय टीम की नई एकदिवसीय जर्सी में नजर आ रहे हैं। उनकी इस फ़ोटो को देखकर कहा जा रहा है कि वह संन्यास के दस साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि ये जर्सी महज फ़ोटोशूट के लिए पहनी है। दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीनों फॉर्मेट के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। जिसके बाद खिलाड़ी इसमें फोटो खिंचवा रहे हैं। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग भी नई जर्सी में नजर आए।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के बेटों ने खाई हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने की कसम, खुद भारतीय ओपनर ने बयान देकर मचाई सनसनी

ऐसा रहा है Virender Sehwag का करियर

Virender Sehwag

गौरतलब है कि एडिडास इस बार भारतीय टीम की जर्सी को स्पॉन्सर कर रहा है। इसलिए ब्रांड ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Shewag) को एक जर्सी भी भेजी। जिसे पहनने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने फोटो खींचकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने एडीदास को टैग भी किया।

वहीं, अगर वीरेंद्र सहवाग के करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट के 104 मुकाबलों में 8586 रन बनाए हैं। इसमें 23 शतक, छह दोहरे शतक और एक ट्रिपल सेंचुरी शामिल है। 251 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 8273 रन है। टी20 के 19 मुकाबले खेलते हुए वह 394 रन बनाने में सफल रहे हैं।

Virender Sehwag bcci team india indian cricket team IND vs WI