वीरेंद्र सहवाग ने दिया बयान- धोनी की जगह मैं होता, तो ना जीत पाते T20 विश्व कप

author-image
Sonam Gupta
New Update
गांगुली, धोनी, विराट, कौन है टेस्ट में भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान?, समझिये आकड़ो का पूरा खेल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बीच खटपट की खबरें, उन दिनों काफी आती थी, जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरते थे। मगर इसके बाद कई मौकों पर सहवाग, एमएस धोनी की कप्तानी की तारीफ की है। उनका कहना है कि यदि उस वक्त वह कप्तान होते, तो भारतीय टीम को टी20 विश्व कप नहीं जिता पाते।

Virender Sehwag ने की धोनी की कप्तानी की तारीफ

dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता था। बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में धोनी ने युवा खिलाड़ियों के साथ इस खिताबी जीत को हासिल किया था। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उस मौके को याद करते हुए क्रिकबज के एक शो में कहा,

"धोनी जैसा कप्तान किसी भी टीम को मिल पाना मुश्किल है। अगर मैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कप्तान होता, तो आखिरी ओवर अनुभव के आधार पर हरभजन सिंह को देता, लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया और लक ने भी उनका साथ दिया। धोनी का लक उनका साथ देता है वह इसलिए नहीं कि वह लकी हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि वह फैसले ऐसे लेते हैं, जिसमें लक उनका साथ दे।"

धोनी की सराहना करते नहीं थके सहवाग

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के आगे जितने बेहतरीन बल्लेबाज रहे, उसके अलावा वह जब विकेट के पीछे से विकेटकीपिंग करते, तो वह गेंदबाजों को भी डायरेक्शन देते। ऐसा कहा जाता है कि धोनी के पास जो क्रिकेटिंग सेंस है, वह उन्हें और भी खास बनाता है। इसके अलावा सहवाग ने कहा,

"उनकी कप्तानी में गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं, इसकी वजह बेहतर गेंदबाज नहीं बल्कि विकेट की पीछे खड़े धोनी होते हैं।"

Dhoni हैं दुनिया के सबसे सफल कप्तान

dhoni

एमएस धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। आज भारतीय क्रिकेट जिस मुकाम पर है, उसका एक बड़ा श्रेय एमएस धोनी को जाता है। जिन्होंने भारतीय टीम को पहले 2007 में पहला व एकमात्र टी20 विश्व कप जिताया।

इसके बाद 28 साल के सूखे को खत्म करते हुए टीम इंडिया को दूसरा आईसीसी विश्व कप जिताया। इसके बाद 2013 में भारतीय टीम ने माही की कप्तानी में आईसीसी की चैंपियनशंस ट्रॉफी जीती। वह आईसीसी के तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले व एकमात्र कप्तान हैं।

टीम इंडिया एमएस धोनी वीरेंद्र सहवाग