IPL 2022: वीरेंद्र सहवाग ने लगाया गुणा-भाग और बताया CSK को प्लेऑफ में ऐसे पहुंचा सकते हैं धोनी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. चेन्नई की टीम के लिए यह सीजन अभी तक सबसे खराब घटा है. सीएसके को शुरुआती कई मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. टीम कमान दोबारा धोनी के हाथों में सौंप दी गई है. धोनी को गेम चेंजर माना जाता है. वह अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकते हैं. जिसपर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Virendra Sehwag ने बताया ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK

Virendra Sehwag Virendra Sehwag

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 3 जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ 13 रनों स जीत लिया है. धोनी कप्तानी संभालते ही टीम को जीत दिला दी. ऐसे में कयास लगाए जाने शुरू हो गए है कि धोनी यहां से भी सीएसके की टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकते है. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर कहा कि,

'मुझे पता है कि उनकी कप्तानी में चेन्नई लगातार 6 मैच जीत सकती है. मैं 2005 से धोनी के साथ हूं. मैंने उनके नेतृत्व में इंडियन क्रिकेट में बदलाव देखा है. उनकी उनकी कप्तानी में कभी-कभी उन खेलों को खो देते थे, जो हमारे नियंत्रण में होते थे और वो मैच जीत जाते थे,जिसमे हम हार रहे होते थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि टेस्ट सीरीज हारने के बाद हम ऑस्ट्रेलिया  कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ जीत जाएंगे, लेकिन हम जीत गए' 

CSK को हर मैच जितना है जरूरी

These 3 players can still take CSK to the playoffs in IPL 2022

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट की दुनिया में चमत्कार करने के लिए ही जाने है. कहते है कि धोनी है तो सब मुमकिन है. चेन्नई की टीम इस समय आईपीएल 2022 में जहां खड़ी वहां से प्लेऑफ तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल है. क्योंकि, चेन्नई को 3 जीत और 6 मैचों में हार मिली. अभी धोनी की अगुवाई में चेन्नई को 6 मुकाबले और खेलने है. जिसमें धोनी अपनी कप्तानी में कुछ करिश्मा कर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकते है. वैसे उम्मीद बेहद कम है, लेकिन, उन्हें ऐसा करने के लिए आगामी सारे मैच जितने होंगे. तभी आगे का सफर तय किया जा सकता है.

Virender Sehwag IPL 2022 Virendra Sehwag Latest News