कोरोना प्रभावित महिला को इस हालात में देख भावुक हुए वीरेंद्र सहवाग, मदद करने का किया ऐलान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virender Sehwag

देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो चुके हैं. एक के बाद ये महामारी कई अलग-अलग रूप लेकर इंसानों के लिए काल बनती जा रही है. ऐसे में हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि, व्यवस्थाओं की कमी के साथ ही लोगों को बीमारी हालत में भी अपना काम खुद करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर को देखकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) काफी भावुक हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर कोरोना प्रभावित महिला की तस्वीर देखकर भावुक हुए वीरू

virender sehwag

दरअसल सोशल मीडिया लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिस पर चंद मिनटों में कोई भी खबर वायरल हो जाती है. कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है. इससे संबंधित कई तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं. इनमें से कुछ फोटोज ऐसे हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं.

अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) इन दिनों कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई तरह के काम कर रहे हैं. इसी बीच एक तस्वीर को देखकर उनके आंखों से आंसू छलक पड़े हैं. जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी साझा करते हुए महिला की मदद करने की बात कही है.

महिला की मदद करने का किया ऐलान

publive-image

वारल हो रही तस्वीर में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ऑक्सीजन सपोर्ट के सहारे किचन में अपने परिवार के लिए खाना बनाती हुई दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद तो क्रिकेटर भी खुद भावुक होने से नहीं रोक पाए. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मां मां होती है. आंखों में आंसू आ गए'.

"हम भी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कई कॉलों से अभिभूत हैं जो हम जरूरत के आधार पर लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं. जितना संभव हो पा रहा है, हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. यदि आपको आवश्यकता है, तो कृपया व्हाट्सएप मैसेज भेजें. इसी के साथ ही वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने एक और ट्वीट किया है".

कोरोना प्रभावित महिला का पता उपलब्ध करवाने के लिए क्रिकेटर ने की अपील

publive-image

दूसरे ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने महिला की तस्वीर साझा करते हुए उनका उपलब्ध करवाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया है कि,

'वो उस महिला और उसके पूरे परिवार को तब तक खाना उपलब्ध कराना चाहते हैं, जब तक कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती हैं'.

वीरेंद्र सहवाग कोरोना वायरस