वीरेंद्र सहवाग बनने जा रहे हैं टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर! BCCI ने बयान देकर जारी किया अपडेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virender Sehwag

चेतन शर्मा को मुख्य चयनकर्ता पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए चयनकर्ता की तलाश कर रहा है।अभी तक वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, इस बीच बीसीसीआई सदस्य के हवाले से दिए गए बयान ने सनसनी मचा दी है। दरअसल, हाल ही में एक अधिकारी ने बताया है कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इस पद के लिए आवेदन करने के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है।

Virender Sehwag नहीं करेंगे आवेदन

Virender Sehwag

चेतन शर्मा को चीफ सिलेक्टर पद से हटाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नॉर्थ जोन से किसी को चयनकर्ता बनाना चाहता था। इसके लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन अब हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इस पद के लिए आवेदन नहीं करना चाहते हैं। हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि वीरेंद्र सहवाग को चीफ सिलेक्टर बनने में दिलचस्पी नहीं है।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के बेटों ने खाई हार्दिक पांड्या का करियर खत्म करने की कसम, खुद भारतीय ओपनर ने बयान देकर मचाई सनसनी

इस वजह से नहीं बनना चाहते हैं Virender Sehwag अध्यक्ष

Virender Sehwag

अधिकारी ने बताया कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सैलरी की वजह से मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष का वर्तमान वेतन 1 करोड़ रुपये है। बीसीसीआई अधिकारी ने खुलासा किया,

‘‘प्रशासकों की समिति के कार्यकाल के दौरान वीरू को मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन करने के लिए कहा गया जो बाद में अनिल कुंबले बने। अब नहीं लगता कि वह खुद से आवेदन करेंगे। इसके अलावा उनके जैसे बड़े खिलाड़ी को उसके कद के अनुरूप वेतन भी देना होगा।’’

इस वजह से नहीं बनना चाहता बड़ा खिलाड़ी चयनकर्ता!

Virender Sehwag

गौरतलब है कि भारतीय टीम चयनकर्ता समिति में पांच सदस्य मौजूद होते हैं, जिसमें चारों ज़ोन का एक-एक सदस्य होता है। लेकिन चीफ सिलेक्टर नॉर्थ ज़ोन के सिलेक्टर को ही बनाया जाता है। इसलिए चेतन शर्मा की जगह वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ऊपर ही। इस समय चेतन शर्मा को शिवसुंदर दस ने रिप्लेस किया है।

दक्षिण से एस शरत, मध्य से सुब्रोतो बनर्जी और सलिल अंकोला (पश्चिम) चयन समिति का हिस्सा हैं। बता दें कि चीफ मुख्य चयनकर्ता का वेतन एक करोड़ और अन्य सभी सिलेक्टर्स की सैलरी 90 लाख रुपए हैं। लिहाजा, कम वेतन के कारण बड़े खिलाड़ी सिलेक्टर बनना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: वनडे विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, 3 दिग्गज बन सकते हैं हेड कोच, लिस्ट में धोनी का फेवरेट भी शामिल

Virender Sehwag bcci indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम