वीरेंद्र सहवाग ने इस बड़े खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अगले साल नहीं मिलेगा एक भी खरीदार

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virender Sehwag , r ashwin , ipl 2025

Virender Sehwag: पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ बोल्ड बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. अक्सर वह ऐसे बयान दे देते हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन जाते हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा ही बयान दिया और एक साहसिक भविष्यवाणी की. उन्होंने एक खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर बयान देते अगले सीजन आईपीएल 2025 में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिलने कि भविष्यवाणी की . आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं.

Virender Sehwag ने इस बड़े खिलाड़ी को आड़े हाथों लिया

  • इस साल के आईपीएल में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने निशाना साधा है.
  • इस सीजन में अश्विन को विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा है. आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद अश्विन ने कहा था कि गेंदबाज रन रोकने पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन विकेट लेने पर कम.
  • अश्विन को जवाब देते हुए सहवाग ने कहा कि संभव है कि अगले सीजन की आईपीएल नीलामी में अश्विन को कोई खरीदार न मिले.

अश्विन को लेकर सहवाग का बयान

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 क्रिकेट में अश्विन की गेंदबाजी की आलोचना की. क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा - एक गेंदबाज का काम सिर्फ डॉट बॉल फेंकना नहीं बल्कि विकेट लेना है जब ऐसा होता है, आप अपने ओवर 6-7 रन के लिए फेंकते हैं, तो वह सेट बल्लेबाज अन्य गेंदबाजों के लिए समस्या पैदा करता है. क्योंकि वह आपके जितना स्मार्ट नहीं है. तुम्हारी तरह पढ़ नहीं सकता. बल्लेबाज अधिक रन बनाने के लिए तैयार हो जाएगा. इसलिए सिर्फ डॉट बॉल के लिए नहीं बल्कि विकेट लेने के लिए गेंदबाजी करना बेहतर है. यह मेरा विचार है"

'अश्विन को नहीं खरीदूंगा'-सहवाग

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा- क्योंकि जब कोई टीम आपको खरीदती है तो आप एक गेंदबाज खरीदते हैं, फिर उससे उम्मीद करते हैं कि वह 20-25 रन रोकेगा और जरूरत पड़ने पर विकेट लेगा. अगर आप रन बचाने के बारे में सोचेंगे तो मैं गेंदबाज को अपनी टीम में नहीं चुनूंगा।' इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगले सीजन की नीलामी में अश्विन को कोई खरीदेगा.

गौरतलब हो कि आर अश्विन ने 9 मैचों में दो विकेट लिए हैं. वहीं उन्होंने प्रति ओवर नौ रन दिए हैं. अश्विन बल्ले से भी कोई कमाल दिखाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिराज-अर्शदीप या आवेश नहीं, बल्कि ये 3 तेज गेंदबाज थे T20 World Cup 2024 में चयन के हकदार, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Virender Sehwag r ashwin IPL 2025