Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाला ये धुरंधर खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के अंदाज में ही किसी समस्या पर भी अपनी टिप्पणी करता है. टिप्पणी कभी कभी इनके लिए परेशानी भी खड़ी करती है लेकिन उससे उन्हें उसी तरह फर्क नहीं पड़ता जिस तरह कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं करता था. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने नए बयान की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं.
क्यों चर्चा में हैं Virender Sehwag
जिंबाब्वे में विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. यहीं वे विश्व कप के लिए दो टीमों का चयन होना है. लेकिन क्वालिफायर मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies cricket team) बहुत ही साधारण प्रदर्शन करते हुए बाहर गई. 48 साल के वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज नहीं खेलेगी.
विंडिज के बाहर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम के खिलाड़ियों और बोर्ड को जमकर लताड़ लगाई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विश्व कप से बाहर होने के लिए टीम में चल रही क्षेत्रिय राजनीति को कसूरवार बताया है.
सहवाग की बात में है दम
दरअसल, वेस्टइंडीज नाम का कोई देश दुनिया के नक्शे में नहीं है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम गुयाना, बारबडोस, सेंट लुसिया, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और जमैका जैसे टापूओं को मिलाकर बनती है. ये सभी जगहें अपने आप में एक देश की तरह हैं और एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है. ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए किसी देश के लिए कुछ कर गुजरने वाली भावना हावी नहीं हो पाती और यही वजह है कि टी 20 के दौर में वेस्टइंडीज क्रिकेट की दुर्गति बढ़ती जा रही है. सहवाग (Virender Sehwag) ने इसी मुद्दे को उठाने की कोशिश की है.
टीम की हार के बाद दिया था ये बयान
स्कॉटलैंड से हारकर वेस्टइंडीज के विश्व कप के बाहर होने के बाद सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कितनी शर्म की बात है. वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. इससे यह दिखता है कि सिर्फ टैलेंट ही काफी नहीं है बल्कि राजनीति से मुक्त अच्छे मैन मैनेजमेंट पर फोकस करने की जरूरत है. अब यहां से और नीचे जाने का कोई रास्ता नहीं है.’
ये भी पढ़ें- WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI का ऐलान, यशस्वी जायसवाल समेत ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर