भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आज यानी 20 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं वीरू ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में बड़े करीब से निगाहें बनाए हुए हैं, उन्होने 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले कप्तान बाबर की तुलना विराट कोहली से करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मुकाबले में कोहली-बाबर की बल्लेबाजी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जिस पर वीरू ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा.
Virender Sehwag ने बाबर की तारीफ में कही ये बात
एशिया कप के बाग टी20 विश्व कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एतिहासित ग्राउंड में आमने-सामने होगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पाकिस्तानी कप्तान की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए नजर आए. उन्होने क्रिकबज पर पर शॉ के दौरान कहा,
"भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ पाकिस्तान के कप्तान की तुलना की जाती है, बाबर क्रीज पर शांति की भावना लाते हैं. वह असाधारण रहा है. यह देखना बहुत मजेदार है. विराट कोहली जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो शांति की भावना होती है और बाबर को देखने पर आपको कुछ ऐसा ही मिलता है."
माइकल वॉन ने भी बाबर रिजवान की तारीफ
"दोनों शानदार खिलाड़ी है. पारी की शुरूआत करते हुए बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक है. मैदान पर दोनों के बीच अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इस लिहाज से दोनो खिलाड़ी इस साल बी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी की रेस में शामिल हो सकते हैं."