"इस साल एशिया कप 2022 पाकिस्तान का..." भारतीय टीम पर अब नहीं वीरेंद्र सहवाग को भरोसा!
Published - 06 Sep 2022, 09:12 AM

Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इसकी मुख्य वजह है कि वह आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी बेबाक राय देते रहते हैं. ऐसे में अब सहवाग ने चल रहे एशिया कप को लेकर भी एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका (Virender Sehwag) मानना है कि इस बार भारत नहीं बल्कि एशिया कप का विजेता पाकिस्तान बन सकती है.
वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप विजेता को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
आपको बता दें कि सुपर 4 में भारत-पाक के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. जिसके चलते पाकिस्तान ने भारत की अब फ़ाइनल में क्वालीफाई करने की राह मुश्किल कर दी है. अब भारत को अगर एशिया कप का फाइनल खेलना है तो उन्हें अपने शीर्ष दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Virender Sehwag) ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए क्रिकबज से कहा,
"अगर भारत एक और मैच हार जाता है, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. लेकिन पाकिस्तान के लिए यह फायदा है कि अगर वह एक मैच हारता है और एक जीतता भी है तो भी वह नेट रन रेट से फाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि वो सुपर-4 स्टेज में एक हारे होंगे और दो जीते होंगे."
"यह साल एशिया कप पाकिस्तान का हो सकता है"
43 वर्षीय वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि एशिया कप में ऐसा काफी समय बाद हुआ है जब पाकिस्तान ने भारत को मात दी है. ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि इस बार एशिया कप पाकिस्तान का हो सकता है. वीरू (Virender Sehwag) ने कहा,
"अब प्रेशर भारत के ऊपर होगा. पाकिस्तान लंबे समय के बाद एशिया कप में फाइनल खेलेगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने लंबे समय बाद भारत को हराया है. ऐसे में यह हो सकता है कि यह साल पाकिस्तान का हो."
बता दें कि एशिया कप 2022 के सुपर 4 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर 0.589 की नेट रन रेट के साथ श्रीलंका विराजमान है. जबकि दूसरे पायदान पर पाकिस्तान 0.126 नेट रन रेट के साथ जमी हुई है. वहीं भारत पाकिस्तान से हारने के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर -0.126 नेट रन रेट के साथ है. बहरहाल, सुपर 4 के लिए सबसे पहले क्वालीफाई करने वाली टीम अफ़ग़ानिस्तान अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही है.