उड़ीसा ट्रेन हादसे में मौत का मंजर देख रो पड़े वीरेंद्र सहवाग, मृतकों के बच्चों के साथ रहने का किया ऐलान, करेंगे ये बड़ा काम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virender Sehwag announces free education for the children of Odisha train accident victims

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग के जरिए विश्व भर में एक खास पहचान बनाई है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें कॉमेंट्री करते हुए देखा जाता है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समाजिक पहलुओं पर भी अपनी व्यक्तिगत राय रखने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज ने उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे में मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हुए एक मिसाल पेश की.

Virender Sehwag ने उड़ीसा ट्रेन हादसे में करेंगे बड़ी मदद

Virendra Sehwag

उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने पूरे भारत को झंझोर कर दिया है. ये घटना भारत के इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना बताई जा रही है. जिसमें लगभग 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि घायलों की संख्या 1100 के पार पहुंच चुकी है. हादसे के बाद लोग अपने-अपने तरीकों से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दरियादिली दिखाते हुए बच्चों पढ़ाई के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा,

''यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं.''

 वीरेंद्र सहवाग ने रेस्क्यू करने वाले लोगों की सराहना

odisha train accident

उड़ीसा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद घटना स्थल हाहाकार मच गया. इस हादसे से पूरे देश में शोक की लहर है. मानों कि पूरे देश में मातम सा पसर गया. इस घटना के बाद तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिससे घायल लोगों को जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सके. इस राहत बचाव कार्य में NDRF और लोकल रेजिडेंट ने अपना पूरा योगदान दिया. जिसके की लोगों सुरक्षित निकाला जा सकें.जिसके लिए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रेस्क्यू  करने वाले लोगों को दिल से सलाम किया है.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल ने सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की खूंखार प्लेइंग-XI, ऑस्ट्रेलिया का बचना नामुमकिन

Virender Sehwag Odisha Train Accident