वनडे फॉर्मेट में छेड़छाड़ करने वालों पर बुरी तरह बौखलाए वीरेंद्र सहवाग, ICC और BCCI को लताड़ते हुए दे डाला ऐसा बयान

Published - 15 Nov 2023, 08:33 AM

virender sehwag angry over changing odi format to 40 overs

Virender Sehwag: टी20 फॉर्मेट के बाद वनडे क्रिकेट की साख को बड़ा नुकसान हुआ है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप (टी-20) के चलते लोगो ने 50 ओवरों के क्रिकेट वनडे (ODI) में दिलचस्पी लेना कम कर दिया है. विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में देखने को मिला था कि स्टेडियम खाली पड़े थे. जिसकी वजह से कई पूर्व खिलाड़ियों ने मैदान को भरने के लिए स्कूल के बच्चों को फ्री टिकट देने की मांग की थी. जबकि कुछ लोगों ने वनडे फॉर्मेट को 40 ओवर का करने की मांग उठाई थी ताकि इस प्रारुप रो रोमांचित बनाया जा सकें. मगर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रख बड़ा सुझाव दिया है.

Virender Sehwag ने वनडे को लेकर दिया बड़ा सुझाव

Virender Sehwag

एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) 50 ओवरों का खेला जाता है. जिसकी एक पारी को पूरा होने में करीब 3 घंटे का समय लग जाता है. जबकि टी20 क्रिकेट में दोनों पारियां करीब 2 घंटे में पूरी हो जाती है. फैंस को वनडे से ज्यादा टी20 में मजा आता है. इसलिए इस वनडे क्रिकेट का बंट्टाधार हो गया है. काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का करने की मांग की जा रही है. लेकिन वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बिल्कुल भी इसके पक्ष में नहीं है. उन्होंने इस मामले पर अपना सुझाव देते हुए कहा कि

"वनडे मैचों को प्रति पक्ष 40 ओवर तक कम करने की कोई जरूरत नहीं है. अगर कोई केवल छोटा प्रारूप खेलना चाहता है, तो वह टी20 क्रिकेट खेल सकता है. वनडे के लिए 50 ओवर ठीक है."

शाहिद अफरीदी कर चुके हैं ओवर घटाने की मांग

Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में ओवर घटाने की मांग कर चुके हैं. शहिद अफरीदी का मानना है किए प्रारुप को 40 ओवर का कर देना चाहिए. क्योंकि टी20 क्रिकेट अधिक खेली जाने लगी है. इसलिए वनडे मैच बोर लगने लगे हैं. मगर इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि क्या आप ऐसा करके इस प्रारुप को बचा सकते हैं. क्योंकि 60 ओवरों से 50 कर दिया गया और अब 40 ओवर का खेल करने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद दोबारा भारत आएगा पाकिस्तान! फाइनल से पहले अचानक लिया गया बड़ा फैसला

Tagged:

Virender Sehwag ODI Cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.