"एक पारी से बैटिंग पोजीशन तय नहीं होती", वीरेंद्र सहवाग को रास नहीं आया विराट कोहली का ओपनिंग करना

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virender Sehwag and Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में अपनी फॉर्म दोबारा वापस हासिल कर लिया है. वो इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक और शतक देखने को मिला. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया.

ये 71वां शतक उनके बल्ले से बौतर ओपनर देखने को मिला. जिसके बाद फैंस के बीच बहस छिड़ गई है कि उन्हें भविष्य में पारी की शुरूआत करनी चाहिए, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस बात असहमती जताई है. उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए बताया कि कोहली क्यों ओपन नहीं करना चाहिए?

Virat Kohli को क्यों नहीं ओपन करना चाहिए?

Virender Sehwag on CSK future captain

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर से सर्वाधिक रन नबंर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए है. बहुत कम ही ऐसे मौके ऐसे  है जब उन्हें टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत करते हुए देखा गया है. हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल के साथ ओपनिंग में नजर आए थे. जहां उन्होंने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद 71वां शतक जमाया.

इस तरह की पारी खेलते देखने के बाद फैंस और क्रिकेट पंडित इस बात पर जोर देने लगे कि उन्हें लगातार पारी का आगाज करना चाहिए, मगर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इस तर्क से सहमत नहीं है. जिस पर उन्होंने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान तर्क देत हुए कहा कि उन्हें ओपन क्यों नहीं करना चाहिए?

"नहीं. इस तर्क से राहुल द्रविड़ भी ओपनर में हो सकते थे. सचिन तेंदुलकर टेस्ट में भी ओपनिंग कर सकते थे। उन्होंने बतौर ओपनर 1-2 पारियों में बड़ी पारियां भी खेली हैं. मुझे लगता है कि द्रविड़ ने 160-170 रन भी बनाए थे और नाबाद रहे थे जब हमने एक टेस्ट में शुरुआती विकेट के लिए 400 रन की साझेदारी की थी. यह सिर्फ इसलिए था क्योंकि कप्तान नहीं खेल रहा था, इसलिए कोहली ने ओपनिंग की."

"शतकों का शतक लगा सकते हैं कोहली" - वीरेंद्र सहवाग

IND vs AFG - Virat Kohli

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 100 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है. जिसके बाद किंग कोहली का नाम आता है. जिन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ  71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाकरअब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी (Ricky Ponting) पोंटिंग की बराबरी कर ली हैं. वहीं इस मामले पर सहवाग ने इसी के साथ बड़ा दावा करते हुए कहा कि कोहली शतकों का शतक भी लगा सकते हैं. उन्होंने कोहली के बल्ले से 71वें शतक के निकले के बाद कहा,

"अब जब उन्होंने शतक बना लिया है तो मुझे आश्चर्च नहीं होगा कि वह 100 शतक पर जाकर रुके' फिर हम देखेंगे कि वह 101वां शतक कब लगाते हैं."

Virender Sehwag Virat Kohli sachin tendulkar Ricky Ponting Asia Cup 2012 virat kohli 71st century