Mohammed Shami: आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के बीच शनिवार को जयपुर में खेला गया. इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन का पहला शतक देखने को मिला. विराट की 113 रनों की नाबाद पारी के बाद भी RCB को 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी.
इस मैच मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने RCB के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस की खराब कप्तानी पर बुरी तरह से भड़क गए. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी एक-एक कर गिनाई पूरी टीम की खामियां.
हार के बाद Virender Sehwag और Mohammed Shami ने गिनाई RCB की कमियां
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL 2024 में शुरूआत कोई खास नहीं रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद लगातार 4 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
- बीती रात राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे. जिसे आरसीबी के गेंदबाज डिफेंड नहीं कर सके.
- राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच को 5 गेंद शेष रहते हुए ही 6 विकेट से जीत लिया. हर बार की तरह आरसीबी के गेंदबाजों ने फिर निराश किया.
- कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने बेहद साधारण कप्तानी की. उन्होंने गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया.
- वहीं क्रिकबज पर कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने RCB की हार पर एनालिसिस किया. उन्होंने हार के बाद बताया कि फॉफ डुप्लेसिस से कहां-कहां चूक हो गई.
- इस दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी गेस्ट के तौर पर चैनल के साथ लाइव जुड़े थे. उन्होंने भी बैंगलुरू की इस शर्मनाक हार पर कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर उनकी और सहवाग के बीच तीख नोंकझोंक भी देखने को मिली.
''फाफ की कप्तानी मेरी समझ से परे है''
- RCB के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने बल्लेबाजी में 44 रनों का योगदान दिया. लेकिन, कैप्टेंसी में बेहद साधारण नजर आए. उन्होंने गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनकी आलोचना करते हुए कहा,
''मुझे आज समझ नहीं आया RCB क्या कर रही थी. मयंक डागर को पॉवर प्ले में लाना चाहिए था, उन्हें लास्ट ओवर में लाए. इम्पैक्ट प्लेयर विशाख को यूज किया. वह कुछ नहीं कर पाए. पता नहीं मैनेजमेंट क्या कर रही है.
फॉफ की कप्तानी भी उच्च स्तर की नहीं देखने को मिली. मैच में बहुत सारी गलतियां की. मैक्सवैल को लाना चाहिए था. उनसे गेंदबाजी नहीं कराई. मैं काफी हैरान था जो उनके सबसे सफल गेंदबाज थे मैक्सवेल उनका बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया.''
शमी ने भी RCB की हार पर रखी अपनी राय
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा नहीं है. लेकिन, वह करीब से सभी मुकाबलों पर नजर रख रहे हैं. क्रिकबज पर शमी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गेस्ट के रूप में शामिल किया गया था.
- वीरेंद्र सहवाग ने जब मैक्सवेल को लेकर अपनी बात की, तो शमी ने भी इसका जवाब दिया और RCB की हार पर कमियां गिनाते हुए कहा,
''मैक्सवेल का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और आप ने उसी गेंदबाज को गेम से बाहर रखा है. RCB हारने का काम तो खुद कर रही है. कप्तान को सलाम. पता नहीं कैसी कैप्टेंसी कर रहे हैं.''
- इतना ही नहीं आखिर में सहवाग की बात को काटते हुए शमी ने यह भी कहा कि, मैक्सवेल का गेंदबाजी में इस्तेमाल नहीं किया सही वो तो ठीक है. लेकिन बल्लेबाजी में वो कौन सा खुद को साबित कर रहे है. इस दौरान दोनों दिग्गज एक-दूसरे की बात से सहमत नहीं दिखे और मीठी नोंकझोंक भी देखने को मिली.
यह भी पढ़े: विराट कोहली के लिए दीवानगी की हद, इस महिला ने मैदान में ही बदल डाले कपड़े, VIDEO हुआ वायरल