टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्या के रास्ते का रोडा बनेगा धोनी का चेला, टीम इंडिया में चयन करने को तैयार हुए अगरकर!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
virender-sehwag-and-irfan-pathan-advised-shivam-dube-to-be-selected-for-the-T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के साथ-साथ टी-20 विश्व कप 2024 में सेलेक्ट होने की भी रेस तेज हो गई है. माना जा रहा है कि जो भी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपने बल्ले और गेंद से रंग जमाएगा. उसी की किस्मत टी-20 विश्व कप में रंग लाएगी. ऐसे में हर एक भारतीय खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहा है.

इस लिस्ट में सीएसके का एक घातक खिलाड़ी भी शामिल हो चुका है जो अपने शानदार फॉर्म में हैं और लगातार नए नए कारनामे कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ऐसे में धोनी का ये चेला मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव का पत्ता साफ कर सकता है. ऐसा मानना है भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का. उन्होंने इस सिलसिले में क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.

Shivam Dube की दिग्गजों ने की वकालत

  • शिवम दुबे ने (Shivam Dube) अपने पिछले मैच में एसआरएच के खिलाफ धुआंधार पारी का मुज़ायरा पेश किया था, जिसके बाद कई दिग्गजों ने उन्हें टी-20 विश्व कप (T20World Cup 2024) में भेजने की वकालत की थी.
  • भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बातचीत के दौरान कहा,
  • "मैं जाहिर तौर पर सेलेक्ट करता. अगर मैं सेलेक्टर होता तो उन पर क़रीबी नज़र रखता और मैं उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में भी ले जाता. क्योंकि वह असल में स्पिनर्स का क़त्ल कर रहे हैं. हमने ये चीज़ इस IPL और पिछले सीजन में भी देखी है.
  • हमने उन्हें क्वॉलिटी रिस्ट स्पिनर्स, फ़िंगर स्पिनर्स के खिलाफ़ देखा है और जब आपके पास ऐसा बैटर है तो आप इसका फ़ायदा क्यों नहीं उठाएंगे?"

शिवम दुबे अब तक इन खिलाड़ियों पर बना चुके हैं दबाव

  • इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग भी शिवम दुबे की बल्लेबाज़ी के फैन हो चुके हैं.
  • उन्होंने भी क्रिकबज़ पर शिवम दुबे की टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में शामिल होने की बात कही और साथ में ये भी माना कि दुबे के प्रदर्शन से सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज़ों पर दबाव बढ़ेगा. उन्होंने कहा,
  • 'मैंने मैच से पहले कहा था कि जिस तरह से शिवम दुबे खेल रहे हैं, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका टिकट पक्का होना चाहिए. उन्होंने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल पर बहुत दबाव बनाया हुआ है.
  • अब वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए इन लोगों को लगातार रन बनाने होंगे. वर्ल्ड कप में वही प्लेयर जाने चाहिए जो फ़ॉर्म में हों.'

शानदार फॉर्म में बल्ला

  • सहवाग और इरफान के अलावा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह भी शिवम दुबे को टी-20 विश्व कप के स्क्वाड में देखना चाहते हैं. एसआरएच के खिलाफ तूफानी पारी के बाद युवराज ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ की थी.
  • दुबे इस सीज़न कमाल की फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में 49.33 की औसत के साथ 148 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 143.81 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए एक अर्धशतक भी जमाया है.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन

Virender Sehwag Irfan Pathan Suryakumar Yadav Shivam Dube IPL 2024