West indies cricket Team: भारत में आयोजित होने वाला विश्व कप 2023 वनडे विश्व कप इतिहास का ऐसा पहला विश्व कप होगा जिसमें 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम नहीं दिखेगी. जिंबाब्वे में चल रहे क्वालिफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड से हारकर 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज (West indies) वनडे विश्व कप नहीं खेलेगी. ये सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए काला दिन नहीं है बल्कि विश्व क्रिकेट फैंस के लिए भी काफी निराशाजनक है. शर्मनाक हार के बाद विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज पर भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने अलग अलग राय रखी है.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने वेस्टइंडीज (West indies) के स्कॉटलैंड से हारकर वनडे विश्व कप से बाहर होने को शर्मनाक बताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कितनी शर्म की बात है. वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. इससे यह दिखता है कि सिर्फ टैलेंट ही काफी नहीं है बल्कि राजनीति से मुक्त अच्छे मैन मैनेजमेंट पर फोकस करने की जरूरत है. अब यहां से और नीचे जाने का कोई रास्ता नहीं है.' सहवाग ने अपने इस ट्वीट में वेस्टइंडीज क्रिकेट की मौजूदा स्थिति, समस्याएं और भविष्य सबको रेखांकित कर दिया है.
गौतम गंभीर
वीरेंद्र सहवाग के साथ लंबे समय तक टीम इंडिया की ओपनिंग का जिम्मा संभालने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वेस्टइंडीज (West indies) क्रिकेट टीम के बारे में अलग राय रखते हैं. गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आई लव वेस्टइंडीज, आई लव वेस्ट इंडियन क्रिकेट, मुझे विश्वास है कि वे वर्ल्ड क्रिकेट में अभी भी नंबर 1 बन सकते हैं.’
गौतम गंभीर की बात सहवाग से अलग जरुर है लेकिन कहीं न कहीं दोनों का अर्थ समान है. सहवाग ने कहा है कि इससे नीचे जाने का रास्ता नहीं है वहीं गौतम गंभीर भविष्य में नंबर वन होने की बात कर रहे हैं. दोनों के स्टेटमेंट पर गौर करें तो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को बेहतर मैनेजमेंट और खिलाड़ियों की सुविधाओं का ध्यान रखना होगा तभी टीम भविष्य में बेहतर कर पाएगी.
टी 20 विश्व कप से बाहर थी वेस्टइंडीज
दुनियाभर की टी 20 लीग में वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाड़ी खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिसकी वजह से उनकी मांग बहुत ज्यादा है लेकिन आपको जानकर आश्यर्य होगा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 विश्व कप के लिए भी 2 बार की टी 20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. ये समय वाकई वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए निराशाजनक के है अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाला है ताकि भविष्य में ऐसा न हो.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला दूसरा अनिल कुंबले, 1 मैच में झटके 11 विकेट, इस विदेशी दौरे पर करेगा डेब्यू