'डेविड वॉर्नर प्रैक्टिस कम और पार्टी ज्यादा करते हैं, इसलिए वापस भगा दिया था'

Published - 07 May 2022, 09:55 AM

Virender Sehwag and David Warner

दिल्ली कैपिटल्स और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका धाकड़ बल्लेबाजी उन्हें ओर खिलाड़ियों से अलग पहचान दिलाती है. वॉर्नर को आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उनका बल्ला IPL 2022 में जमकर कहर मजा रहा है. उन्होंने 8 मैचों में दिल्ली के लिए धुआंधार बल्लेबाजी की है. वह पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर है.

Virender Sehwag ने वॉर्नर को लेकर किया बड़ा खुलासा

Virender Sehwag
Virender Sehwag

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने साल 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल में खेले थे. उस इस टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग हुआ करते थे. वार्नर उस सीजन में अपने बल्ले सो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन इस समय वह आईपीएल की हर परिस्थिति अच्छे से वाकिफ है. पूर्व भारतीय और डीसी के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया है कि वार्नर उस सीजन में अनुशासन से जूझ रहे थे. क्योंकि, वह ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों ले भिड़ जाते थे. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा कि,

'मैंने भी कई खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाली है और डेविड वॉर्नर उनमें से एक थे. क्योंकि, जब वो टीम में नए-नए शामिल हुए थे तो प्रैक्टिस करने या मैच खेलने से ज्यादा जोर उनका पार्टी करने पर था. पहले ही साल, उनका कई खिलाड़ियों से झगड़ा हो गया, तो हमने आखिरी दो मुकाबलों से उन्हें हटा दिया'

विवाद के चलते डेविड वॉर्नर ने SRH छोड़ी

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) पिछले सीजन में हैदराबाद का हिस्सा थे. फ्रेंचाइंजी सेअनबन होने के बाद वार्नर ने टीम से किनारा कर लिया. और डेविड वार्नर अपने आप को मेगा ऑक्शन 2022 में ले गए. जहां उन्हें दिल्ली की टीम ने 6.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया. दिल्ली का यह दांव काम करता दिख रहा है. वॉर्नर ने इस सीजन में खेले 8 मैच में 356 रन ठोके हैं. इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं और इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वो चौथे स्थान पर हैं.

Tagged:

IPL 2022 Virender Sehwag david warner Virender Sehwag latest statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर