क्रिकेट अब बदल चुका है. टी 20 क्रिकेट के उदय से पहले लंबी पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों को बेहतर माना जाता था लेकिन अब वो जमाना बदल गया है. अब लंबी पारियां कितनी कम गेंदों में खेलते हैं ये ज्यादा महत्वपूर्ण है. यानि स्ट्राइक रेट मायने रखता है. यही वजह है कि बाबर आजम जैसा बल्लेबाज भी रन बनाने के बावजूद कम स्ट्राइक रेट की वजह से हमेशा आलोचना का शिकार होते हैं और ट्रोल होते हैं.
इसके उलट क्रिस गेल, डी विलियर्स जैसे बल्लेबाजों रिटायरमेंट के बाद उनके फैंस उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से काफी याद करते हैं. लेकिन हम एक ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जो गेल और डी विलियर्स जैसे बल्लेबाजों के बस की नहीं है. ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के नाम है.
सहवाग के नाम है अनोखा रिकॉर्ड
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के नाम क्रिकेट में सबसे तेज गति से रन बनाने और सर्वाधिक स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड दर्ज है. आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सा रिकॉर्ड है जिसके बारे में चर्चा ही नहीं होती. तो हम बताते हैं सहवाग (Virender Sehwag) के उस रिकॉर्ड के बारे में जिसमें उन्होंने मात्र 1 गेंद में 17 रन बना दिए थे. क्या गेल और डिविलियर्स या कोई भी बल्लेबाज ऐसा कर सकता है नहीं. आईए बताते हैं ये कैसे हुआ था.
नावेद उल हसन बने थे शिकार
सहवाग (Virender Sehwag) द्वारा 1 गेंद पर 17 रन बनाने की घटना 13 मार्च 2004 में कराची में हुई थी. गेंदबाज थे राणा नवेद उल हसन. हसन ने ओवर में लगातार 3 नो बॉल फेंकी जिस पर सहवाग ने 2 चौके लगाए. इसके बाद की गेंद लीगल थी और उसपर रन नहीं बना इसके बाद हसन ने फिर से 2 लगातार नो बॉल फेंकी जिसमें एक गेंद पर सहवाग ने चौका लगाया जबकि दूसरी पर रन नहीं बना. अब अगर हम गेंद और रन की गिनती करें तो 1 लीगल डीलेवरी और 5 नो बॉल जिसपर 3 बाउंड्री आई. 3 चौके और 5 नो बॉल को जोड़ने पर 17 रन होते हैं यानि एक गेंद पर 17 रन. हुआ न अनोखा रिकॉर्ड.
सहवाग जैसा ओपनर फिर नहीं आया
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ऐसे बल्लेबाज के रुप में याद किया जात है जिसने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट खासकर टेस्ट क्रिकेट को बदल कर रख दिया. वीरेंद्र सहवाग जैसा तूफानी सलामी बल्लेबाज भारत को किसी भी दूसरे देश में नहीं आया है. 2015 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले सहवाग 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं.
अपने 12 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में सहवाग ने भारत की तरफ से 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में सहवाग ने 2 तीहरा शतक सहित 23 शतक लगाते हुए 8586 रन बनाए. वनडे में एक दोहरा शतक सहित 15 शतक जड़ते हुए 8273 रन बनाए. टी 20 में भी सहवाग के नाम 2 अर्धशतक जड़ते हुए 394 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- BCCI के आगे मुंह के बल गिरा PCB, भारत के इस स्टेडियम में खेला जाएगा इंडिया और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला