कोहली बने टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज, सचिन के टेस्ट नंबर 1 बनने के बाद पहले भारतीय
Published - 05 Aug 2018, 12:09 PM

जरूर पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को टारगेट के करीब पहुंच हार का सामना करना पड़ा। लेकिन यह टेस्ट मुकाबला कप्तान विराट कोहली के लिए शानदार रहा। उन्होंने इस दौरे की पहली ही पारी में इंग्लैंड के जमीं पर अपना पहला शतक ठोक दिया।
2014 के दौरे पर विराट कुल 5 टेस्ट मुकाबलों में मात्र 13.4 की औसत से 134 रन ही मार पाए थे। लेकिन इस दफा पहली पारी में ही उन्होंने 134 से अधिक रन मार दिए। दूसरी पारी में भी विराट अपना लय बरकरार रखते हुए 51 रनों की पारी खेल गए।
टेस्ट में स्मिथ को पीछे छोड़ नंबर 1 बने विराट कोहली, सचिन के टेस्ट नंबर 1 बनने के बाद विराट पहले भारतीय
KOHLI IS NO.1@imVkohli has overtaken Steve Smith to become the new No.1 batsman in @MRFWorldwide ICC Test Rankings.
— ICC (@ICC) August 5, 2018
He is the first Indian since @sachin_rt to get there.
READ ⬇️https://t.co/Hw7OCimIKw pic.twitter.com/s8h4fNmJYK
आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ से ऊपर बढ़ टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में विराट नंबर 1 बन गए हैं। सचिन के बाद यह पहले भारतीय हैं जो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।
आपको बता दे कि टेस्ट रैंकिंग में सचिन के नंबर 1 बनने के बाद अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नंबर 1 पोजीशन पर नहीं पहुंचा था।
इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में नंबर 1 थे। दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली थे । वहीं तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जो रुट थे।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/383035-virat-kohli-test-upsetnw-70.jpg)
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शतक और अर्धशतक मार विराट ने आईसीसी की टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में स्मिथ को पीछे छोड़ दिया हैं।
विराट स्मिथ से काफी आगे निकल सकते हैं
इसी साल साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के वक्त कप्तान स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाते हुए एक साल का बैन झेलना पड़ा हैं। यानी 2019 विश्वकप से पहले तक स्मिथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे।
ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास अपनी लीड को और ज्यादा बढ़ाने का अच्छा मौका हैं। भारत का इंग्लैंड के बाद अगला टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऐसे में विराट के पास रन मारने के कई मौके हैं।
Tagged:
Virat Kohli India tour of england 2018 India vs England test series 2018 india vs england 1st test match 2018