कोहली बने टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज, सचिन के टेस्ट नंबर 1 बनने के बाद पहले भारतीय

Published - 05 Aug 2018, 12:09 PM

खिलाड़ी

जरूर पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को टारगेट के करीब पहुंच हार का सामना करना पड़ा। लेकिन यह टेस्ट मुकाबला कप्तान विराट कोहली के लिए शानदार रहा। उन्होंने इस दौरे की पहली ही पारी में इंग्लैंड के जमीं पर अपना पहला शतक ठोक दिया।

virat-kohli
Pic credit: Getty imges

2014 के दौरे पर विराट कुल 5 टेस्ट मुकाबलों में मात्र 13.4 की औसत से 134 रन ही मार पाए थे। लेकिन इस दफा पहली पारी में ही उन्होंने 134 से अधिक रन मार दिए। दूसरी पारी में भी विराट अपना लय बरकरार रखते हुए 51 रनों की पारी खेल गए।

टेस्ट में स्मिथ को पीछे छोड़ नंबर 1 बने विराट कोहली, सचिन के टेस्ट नंबर 1 बनने के बाद विराट पहले भारतीय

आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ से ऊपर बढ़ टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में विराट नंबर 1 बन गए हैं। सचिन के बाद यह पहले भारतीय हैं जो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।

आपको बता दे कि टेस्ट रैंकिंग में सचिन के नंबर 1 बनने के बाद अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नंबर 1 पोजीशन पर नहीं पहुंचा था।

इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में नंबर 1 थे। दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली थे । वहीं तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जो रुट थे।

Pic credit: Getty images

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शतक और अर्धशतक मार विराट ने आईसीसी की टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में स्मिथ को पीछे छोड़ दिया हैं।

विराट स्मिथ से काफी आगे निकल सकते हैं

स्मिथ
Pic credit: Getty images

इसी साल साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के वक्त कप्तान स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाते हुए एक साल का बैन झेलना पड़ा हैं। यानी 2019 विश्वकप से पहले तक स्मिथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे।

Pic credit: Getty images

ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास अपनी लीड को और ज्यादा बढ़ाने का अच्छा मौका हैं। भारत का इंग्लैंड के बाद अगला टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऐसे में विराट के पास रन मारने के कई मौके हैं।

Tagged:

Virat Kohli India tour of england 2018 India vs England test series 2018 india vs england 1st test match 2018