4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में गरजा विराट का बल्ला, चेतेश्वर पुजारा की टीम की धज्जियां उड़ाकर ठोकी फिफ्टी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
4,4,4,4... Ranji Trophy में गरजा विराट का बल्ला, चेतेश्वर पुजारा की टीम की धज्जियां उड़ाकर ठोकी फिफ्टी

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नए संस्करण का रोमांच शुरू हो चुका है। 5 जनवरी से टूर्नामेंट के पहले दिन का खेल खेला गया। इसमें (Ranji Trophy) अब तक भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से धमाल मचाया तो गेंदबाजों ने कई शानदार स्पेल डाले। इसी बीच विराट के बल्ले ने जमकर आग उगली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। दूसरी ओर, भारतीय फैंस उनकी इस पारी से खुश दिखाई दिए।

Ranji Trophy में गरजा विराट का बल्ला

Ranji Trophy: Virat Singh

5 जनवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में झारखंड और सौराष्ट्र की टीम आमने-सामने थी। शुक्रवार से शुरू हुए इस मुकाबले में बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। झारखंड की टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज विराट सिंह (Virat Singh) ने अपने बल्लेबाजी से तबाही मचा दी।

सौराष्ट्र के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। इस बीच विराट सिंह (Virat Singh) ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का सातवां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 153 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह इनिंग भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और मैच ड्रॉ हो गया। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

मैच हुआ ड्रॉ 

मैच की बात की जाए तो सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए झारखंड को बुलाया, जिसके बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं सका। टीम 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 578 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

इस दौरान भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 356 गेंदों में 243 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, इसके बाद मैच के आखिरी और चौथे दिन तक झारखंड दूसरी पारी में 306 रन ही बना पाई और मैच ड्रॉ हो गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

virat singh Ranji trophy 2024