विराट कोहली की जगह छीनने आया 'जूनियर विराट', खतरनाक पारी खेल अजीत अगरकर को बनाया अपना फैन, जल्द होगी टीम में एंट्री
Published - 23 Nov 2023, 12:17 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप के बाद फिलहाल आराम कर रहे हैं. इसी बीच घरेलू क्रिकेट में उन्हें टक्कर देने वाला खिलाड़ी देखने को मिला है, जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की तरह शानदार बल्लेबाजी कर चर्चाएं बटोर रहा है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में एक बेहतरीन पारी खेलकर अजीत अगरकर जैसे चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया है. उनकी इस पारी को देख क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये युवा क्रिकेटर..
Virat Kohli को टक्कर देने आया जूनियर विराट
दरअसल, टीम इंडिया आज यानी 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इसके लिए हाल ही में भारतीय चयनकर्ता ने भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज 23 नवंबर को खेला जाएगा. तो वहीं दूसरी तरफ विजय हजारे ट्रॉफी की भी शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट की इसी कड़ी में 23 नवंबर को ग्रुप बी में महाराष्ट्र और झारखंड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में झारखंड की कप्तानी कर रहे विराट सिंह ने सभी को काफी प्रभावित किया.
विराट सिंह ने दिखाई समझदारी
दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 355 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की शुरुआत बेहद खराब रही. दोनों ओपनर बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट सिंह ने अपनी टीम की गिरती पारी को संभाला और टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह मुश्किल वक्त में जुझारू पारी खेली. विराट सिंह ने विनायक विक्रम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप की.
विराट सिंह ने खेली शानदार पारी
विराट सिंह की पारी की बात करें तो खबर लिखे जाने तक वह 51 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115.68 का रहा है. साथ ही इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 1 चौका लगाया है. इस दौरान उनके साथ विनायक विक्रम भी 46 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के स्कोर पर नजर डालें तो खबर लिखे जाने तक झारखंड ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,4,4,4… विजय हजारे ट्रॉफी में जडेजा का धमाका, संजू सैमसन की टीम के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में कूटे 50 रन
Tagged:
virat singh team india Vijay Hazare Trophy 2023 Virat Kohli