विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, शॉ-रजत या सरफराज नहीं इस नए नवेले रणजी प्लेयर को मिला डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat singh can replace virat kohli against england for test series

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से अचानक अपना नाम वापस लेकर फैंस को बड़ा झटका दिया है। बीते दिन बीसीसीआई ने जानकारी दी कि व्यक्तिगत कारणों के चलते किंग कोहली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा इसे लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को कौन रिप्लेस कर सकता है?

Virat Kohli को रिप्लेस कर सकता है ये नया नवेला खिलाड़ी!

virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों से अचानक अपने नाम वापिस लेने के बाद भारतीय चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, अभी बीसीसीआई के पास कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन इस बीच एक युवा बल्लेबाज को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दरअसल, भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 का रोमांच जारी है।

इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज विराट सिंह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अब तक बेहतरीन पारियां खेली है। टूर्नामेंट में उनका बल्ला अब तक खूब गरजा है। उन्होंने तीन मुकाबलों की पांच पारियों में 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 92 का रहा। अपनी इन पारियों में विराट सिंह ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। इस प्रदर्शन के बाद ही उन्हें विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाया धमाल 

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy

विराट सिंह का सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर खूब रन बटोरें हैं। विराट सिंह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 76 मुकाबलों की 75 पारियों में 2234 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। विराट सिंह के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैच में 11 शतक और सात अर्धशतक की मदद से 2683 रन बनाए हैं। 71 लिस्ट ए मैच में उनका नाम 2511 रन है। टी20 के 79 मुकाबलों में वह 22499 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli team india indian cricket team virat singh