विराट, रोहित, शुभमन, बुमराह, हर्षित... वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया 'FIX', इन 15 खिलाड़ियों को मौका

Published - 16 Oct 2025, 02:17 PM | Updated - 16 Oct 2025, 02:23 PM

Team India

Team India: वर्ष 2027 के वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का रोडमैप आकार लेने लगा है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस बड़े आईसीसी इवेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के एक कोर ग्रुप पर भरोसा जताया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा जैसे बड़े नाम इस सूची में सबसे ऊपर हैं।

प्रबंधन का ध्यान अनुभव और युवाओं का संतुलित मिश्रण बनाने पर है। इस लाइनअप के साथ, भारत अगले वैश्विक अभियान के लिए एक मजबूत नींव रखना चाहता है।

वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए Team India 'FIX'

2027 के एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत (Team India) का रोडमैप आकार लेने लगा है, चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों के एक कोर ग्रुप को अंतिम रूप दे दिया है, जिसके इस अभियान की रीढ़ बनने की उम्मीद है।

शुभमन गिल के नेतृत्व वाली इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के ज्ञान के साथ हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल जैसे उभरते सितारों का उत्साह भी शामिल है। प्रबंधन की योजना संतुलित टीम तैयार करना है, जो हर परिस्थिति में दबदबा बनाए रख सके और अगले दो वर्षों तक अपना प्रदर्शन बरकरार रख सके।

2027 वनडे विश्वकप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नाबीमिया संयुक्त रूप से करने वाले हैं। जहां टीम इंडिया के पास 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद फिर से विश्व चैंपियन बनने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें- 25 साल के इस गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में कटवाई नाक, 10 ओवर में 115 रन खर्च कर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

अनुभव और युवा कॉम्बिनेश Team India की मुख्य ताकत

भारतीय टीम (Team India) में अनुभव और युवा का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिलता है। कप्तान शुभमन गिल को सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का मार्गदर्शन मिलेगा, जिनका दबाव भरे हालात में अनुभव अमूल्य है।

उप-कप्तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्यक्रम में स्थिरता प्रदान करते हैं, जबकि अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर महत्वपूर्ण लचीलापन प्रदान करते हैं।

हार्दिक पांड्या के टीम से जुड़ने से से भारत के निचले मध्यक्रम में एक नया आयाम जुड़ता है, क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं, विकेट के पीछे, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साझा करेंगे, जिससे टीम में संतुलन और गहराई बनी रहेगी।

गेंदबाजी आक्रमण दहाड़ने को तैयार

विश्व कप से पहले भारत (Team India) का गेंदबाजी विभाग मजबूत दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह आक्रमण की अगुआई करते दिखेंगे, जिनका साथ मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह देंगे। इस पेस तिकड़ी को युवा हर्षित राणा का भी सहयोग मिलेगा।

स्पिन विभाग में, कुलदीप यादव की विविधताएं महत्वपूर्ण होंगी, और बीच के ओवरों में अक्षर पटेल की सटीकता और नियंत्रण भी उनके साथ होगा। यह आक्रमण भारत को किसी भी सतह पर चाहे वह उपमहाद्वीप की परिस्थितियां हों या विदेश, ढलने की क्षमता प्रदान करता है।

जैसे-जैसे भारत (Team India) का 2027 का विजन आकार ले रहा है, विश्वस्तरीय अनुभवी औप युवाओं का कॉम्बिनेश प्रशंसकों को यह विश्वास दिलाता है कि यह टीम जल्द ही एक और एकदिवसीय विश्व कप खिताब अपने देश आ सकता है।

ODI WC 2027 के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।

ये भी पढ़ें- इधर गौतम संग ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी, उधर बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान

Disclaimer: 2027 वनडे वर्ल्डकप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हमारे द्वारा बनाया गया स्क्वाड सिर्फ संभावित है। CA हिंदी इस स्क्वाड की पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india Rohit Sharma jasprit bumrah ODI World Cup 2027

2027 ODI World Cup की मेज़बानी दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे।

2023 के विश्वकप में भारतीय टीम ने फाइनल मैच खेला था लेकिन दुर्भाग्य से उसे हार मिली थी।