विराट-रोहित-शमी की वापसी, शुभमन (कप्तान).... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने
Published - 20 Aug 2025, 02:31 PM | Updated - 20 Aug 2025, 02:39 PM

Table of Contents
Australia ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का फैंस मैदान पर वापसी का लंबे समय से इंतजार रहे हैं। आईपीएल के बाद से दोनों प्लेयर्स मैदान से दूर हैं। लेकिन फैंस का ये इंतजार समाप्त होने वाला है। एशिया कप के बाद दोनों खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली सीरीज में बीसीसीआई मोहम्मद शमी को भी वापसी का मौका दे सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम की स्क्वाड? जानिए....
टीम इंडिया होगी Australia ODI Series के लिए रवाना
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे (India-Australia ODI Series) में टीम इंडिया वनडे और टी-20 सीरीज खेलने वाली है। जहां पर वनडे सीरीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। श्रृंखला की शुरुआत अक्टूबर से होने वाली है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा मैच 23 अक्टूबर और आखिरी यानी कि तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
विराट, रोहित और शमी की होगी Australia ODI Series में वापसी
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। कंगारुओं के खिलाफ आयोजित होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (India-Australia ODI Series) में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर तीनों दिग्गज आखिरी पर नजर आ सकते हैं। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है। एक तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे, तो दूसरी ओर वनडे टीम के कप्तान का भी ऐलान हो सकता है।
शुभमन गिल बन सकते हैं वनडे टीम के कप्तान
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में उप-कप्तान बनाने के बाद, बीसीसीआई की ओर से दबे शब्दों में ये साफ सामने रख दी गई है कि गिल भविष्य़ में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेंट में कप्तान बनने वाले हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (India-Australia ODI Series) में शुभमन गिल को रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इसी के साथ ही मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान भी बनाया जा सकता है।
ऐसी हो सकती है Australia ODI Series के लिए भारतीय स्क्वाड-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (India-Australia ODI Series) की बात करें तो टीम में स्टार खिलाड़ियों को स्थान मिल सकता है। बीसीसीआई इस सीरीज में 7 बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर और 6 गेंदबाजों को स्थान दे सकती है। बतौर बल्लेबाज टीम में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
वहीं, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर रह सकती हैं। मोहम्मद शमी की सीरीज में वापसी कराई जा सकती है। वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम से बाहर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्टेडियम |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | ऑप्टस स्टेडियम |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडीलेड ओवल |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर