सूर्यकुमार यादव की तस्वीर पर विराट कोहली के 2 शब्दों ने लूट ली महफ़िल, BCCI को भी माननी पड़ी बात
Published - 07 Nov 2022, 12:42 PM

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी दिखा महफिलें लूटने का काम किया। उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय टीम की झोली में जीत डाल दी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान जिस तरह के शॉट्स खेले उनका हर कोई मुरीद हो गया है। वहीं विराट कोहली भी सूर्या के फैन हो गए। उन्होंने SKY के एक पोस्ट पर कमेंट कर उनकी पारी की तारीफ करते दिखाई दिए।
Suryakumar Yadav के पोस्ट पर कमेंट कर विराट ने जीता फैंस का दिल
दरअसल, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “नीले रंग में रंग होने से बेहतर एहसास कुछ नहीं।”
उनके इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट कर लिखा कि “अलग लेवल।” सूर्या के पोस्ट पर विराट के इस कमेंट का बीसीसीआई ने स्क्रीनशॉट लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। बोर्ड ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा कि “विराट ने मंजूरी दी।”
.@imVkohli approves 👌 👌#TeamIndia | @surya_14kumar | #T20WorldCup | #INDvZIM pic.twitter.com/2aFdGaqct7
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
Suryakumar Yadav ने भारत के लिए खेली तूफ़ानी पारी
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों अपनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह टीम के लिए बैक टू बैक विनिंग इनिंग खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों पर 61 रन जोड़े। अपनी इस पारी के दौरान वह नाबाद रहे।
अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 112 रन बनाकर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में भी एंट्री कर चुकी है जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर