VIDEO: विराट कोहली के गुरु भाई का रणजी ट्रॉफी में तहलका, 5 गेंदों में झटके 4 विकेट, लगातार 2 मैचों में 2 हैट्रिक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ब्रेक पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने निजी कारणों से बीसीसीआई से उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों से रिलीज करने का अनुरोध किया था, जिसको बोर्ड ने स्वीकार लिया। लेकिन पहले मैच में टीम इंडिया की बुरी हालत देख फैंस और टीम प्रबंधन को विराट कोहली की याद आई। इसी बीच उनके (Virat Kohli) गुरु भाई ने रणजी ट्रॉफी में बैक टू बैक दो मैच में दो हैट्रिक ले गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी है।

Virat Kohli के गुरु भाई ने अपनी गेंदबाजी से मचाई सनसनी

Virat Kohli

भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के गुरु भाई दीपक धपोला ने अपनी गेंदबाजी से बवाल काट दिया है। उन्होंने बैक टू बैक दो मुकाबलों में हैट्रिक ली है। दीपक धपोला ने पहले पुडुचेरी के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटकाई। फिर दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में भी वह हैट्रिक हासिल करने में सफल रहें।

दिल्ली के साथ खेले गए एलीट ग्रुप डी के मैच में उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए पहले अर्पित राणा को आउट किया। इसकी अगली गेंद पर यश ढुल उनका शिकार बनें। अंत में क्षितिज शर्मा को आउट कर उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli से है खास रिश्ता

virat kohli

गौरतलब है कि दीपक धपोला ने विराट कोहली (Virat Kohli) के कोच राजकुमार शर्मा से ही ट्रेनिंग ली है। वह अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम के साथ करना चाहते थे, लेकिन साल 2016-17 में वह दिल्ली रणजी टिम में जगह बनाने से चूक गए। इसके बाद उनकी एंट्री उत्तराखंड की टीम में हुई।

दीपक धपोला ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में हिमाचल के खिलाफ 8 विकेट झटकाई थी। इस दौरान उन्होंने पांच गेंदों में चार विकेट हासिल की थी। बता दें कि दीपक धपोला ने खुलासा किया था कि विराट कोहली ने उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर कहा था कि मेहनत करता रह, अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli indian cricket team Ranji trophy 2024