विराट कोहली के छोटे भाई का टीम इंडिया से कट गया पत्ता! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने दे दिया बड़ा झटका

Published - 12 Jan 2025, 08:57 AM

Virat Kohli ,  Shubman Gill , Team India

Virat Kohli: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शनिवार 11 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद शमी ने टी20 क्रिकेट में वापसी की है। एक तरफ शमी को लंबे समय के बाद चोट के बाद टी20 में मौका मिला है। वहीं, टीम में एक स्टार खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI का यह बहुत बड़ा फैसला है। यह खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहद करीबी है। कौन है वह आइए आपको बताते हैं...?

Virat Kohli के करीबी खिलाड़ी के बुरे दिन शुरू हो गए

shubman gill (7)

जिस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) का करीबी बताया जा रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। मालूम हो कि BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को मौका नहीं दिया है। हालांकि, उन्हें मौका क्यों नहीं मिला, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन अनुमान है कि भारतीय कोच चयनकर्ताओं ने टी20 क्रिकेट में गिल से ऊपर खिलाड़ियों को चुना है, जो भारतीय टीम का हिस्सा बने रहने वाले हैं।

शुभमन गिल को किया टीम से बाहर

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में एक युवा ओपनिंग जोड़ी देखने को मिली थी। यह जोड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल की थी। लेकिन महज एक सीरीज के बाद इस जोड़ी को टी20 से आराम दे दिया गया। इसके बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान संजू का प्रदर्शन काफी उच्च कोटि का देखने को मिला। उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा कि अब भारतीय चयनकर्ताओं के लिए संजू को ओपनिंग से हटाना मुश्किल है।

संजू की ओपनिंग के तौर पर जगह पक्की

वहीं, अभिषेक शर्मा की जगह अभी भी अनिश्चित है। क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि अगर अभिषेक इस जगह पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो कोच और चयनकर्ता यशस्वी जायसवाल को मौका दें। क्योंकि यह खिलाड़ी बल्ले से तूफानी है। ऐसे में साफ है कि शुभमन को टी20 से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि टी20 टीम में बाकी सभी जगहें भरी हुई हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कहीं न कहीं बीसीसीआई सिलेक्ट ने यह दिखा दिया है कि शुभमन अब टी20 में उनकी पहली पसंद नहीं हैं।

ये भी पढिए : इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को इग्नोर कर अजीत अगरकर ने की गलती, एक तो दोहरा शतक जड़ने का रखता है दम

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india Ind vs Eng