Virat Kohli: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। लेकिन इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फ्लॉप होने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में भी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की गद्दी का हकदार माने जा रहे एक खिलाड़ी ने भी अपनी खराब बल्लेबाजी से सबको निराश किया।
24 घंटे में खोली इस खिलाड़ी की पोल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/JGdHF8QrnEuaBXLquTIn.png)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाई है। उनके जैसा खिलाड़ी होना भारतीय टीम के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। कुछ समय पहले तक एक खूंखार बल्लेबाज की तुलना विराट कोहली से की जा रही थी। कहा जा रहा था कि यह बल्लेबाज टीम में किंग कोहली की जगह ले सकता है। लेकिन अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सबको निराश कर दिया है।
रणजी ट्रॉफी में ऐरे-गैरे गेंदबाज के आगे हुआ आउट
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। इस दौरान उन्हें टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की गद्दी का हकदार भी समझा जा रहा था। लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में नौसिखिया गेंदबाज के खिलाफ आउट होकर सबको चौंका दिया है। 23 जनवरी से शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला जारी है।
फैंस को किया निराश
श्रेयस अय्यर इस मैच की दोनों पारियों में जम्मू-कश्मीर के नौसिखिए गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं। पहली पहली में उन्हें 27 वर्षीय तेज गेंदबाज युद्धविर सिंह ने पवेलीयन का रास्ता दिखाता, जबकि दूसरी पारी में वह औकिब नबी का शिकार बने। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 11 रन और 17 रन बनाए। लिहाजा, अब श्रेयस अय्यर के इस प्रदर्शन ने उनकी टेस्ट टीम में जगह खतरे में डाल दी है। पिछले एक साल से उन्हें भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: रोहित शर्मा की इस वजह से फिर T20 टीम में हुई वापसी, बुमराह की भी एंट्री, लेकिन विराट कोहली बाहर
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शिखर धवन का संन्यास से यू-टर्न, एक बार फिर भारतीय टीम में हुए शामिल