दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। जहां कुछ दिन पहले तक कहा जा रहा था कि विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं अब अपडेट है कि वह यह मैच खेलेंगे। इसी बीच विराट कोहली के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, उनके (Virat Kohli) दुश्मन ने दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी कर ली है, जिसकी वजह से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
Virat Kohli के दुश्मन की अचानक हुई टीम में एंट्री
26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच के लिए कड़ी मेहनत की है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के दो तेज गेंदबाजों ने टीम में वापसी करते हुए शनिवार को नेट्स पर अभ्यास किया।
प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी करते हुए देखा गया, जिसकी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, कगिसो रबाडा के खिलाफ किंग कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है । अफ्रीका टीम का यह गेंदबाज पूर्व भारतीय कप्तान पर अक्सर हावी होता नज़र आया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
9 बार कर चुके हैं Virat Kohli को आउट
विराट कोहली का जब भी कगिसो रबाडा से सामना हुआ है तो वह बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कगिसो रबाडा विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट कर चुके हैं। इसके अलावा टी20 लीग में भी उनका ही पलड़ा भारी रहा है। विराट कोहली को कगिसो रबाडा ने कुल 9 बार आउट किया है। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज 394 रन ही बना सके। लिहाजा, टेस्ट सीरीज में कगिसो रबाडा की वापसी विराट कोहली के लिए अच्छी खबर नहीं है। इससे उनकी परेशानियां काफी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां