6,6,6,6,6,6,6.... दूसरे ODI में विराट कोहली का कोहराम, सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ी सेंचुरी, ठोके 8 चौके 7 छक्के
Published - 20 Oct 2025, 04:06 PM | Updated - 20 Oct 2025, 04:07 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की श्रृंखला का पहला वनडे मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी के कारण टीम को सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खाता तक नहीं खोल सके थे, जबकि उन्होंने 8 गेंदों तक क्रीज पर संघर्ष किया था। इस मुकाबले में एक बार फिर कोहली ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद पर विकेट फेंककर पवेलियन लौट गए थे।
लेकिन दूसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले का कोहराम देखने को मिला। किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 52 गेंदों पर शतक ठोक दिया, जिसमें आठ चौके और सात आसमानी छक्के शामिल थे।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था विशालकाय स्कोर
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह मैच हाल फिलहाल में नहीं बल्कि, 16 अक्टूबर 2013 को जयपुर के स्वाई मान सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए अरोन फिंच (50), फिलिप ह्यूजेस (82), शेन वॉटसन (59), जॉर्ज बेली (नाबाद 92) और ग्लेन मैक्सवेल (53) के फिफ्टी प्लस स्कोर की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 359 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जब ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 350 का आंकड़ा पार किया तो यहां से उनकी जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की 52 गेंदों पर सेंचुरी ने भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
जयपुर में आया Virat Kohli का बवंडर
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने 50 ओवर में 360 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने 157 गेंदों पर 176 रन की शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
लेकिन शतक से पांच रन दूर 95 के स्कोर पर धवन जेम्स फॉल्कनर की गेंद पर आउट हो गए। यहां से फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला। जहां रोहित शर्मा संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खैर खबर लग रहे थे।

किंग कोहली ने सबसे पहले केवल 27 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और फिर देखते ही देखते 52 गेंदों पर ऐतिहासिक शतक ठोक दिया। बता दें कि, विराट कोहली की इस पारी में सात छक्के और आठ चौके शामिल थे, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने हाई स्कोरिंग मुकाबला 39 गेंद शेष रहते 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया पर रो-को का वार
आज से करीब 12 साल पहले खेले गए इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी का कमाल देखने को मिला। जहां रोहित शर्मा इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट कोहली (Virat Kohli) गोली की रफ्तार से बाउंड्री हासिल कर रहे थे।
दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए मात्र 104 गेंदों पर 186 रन की अटूट साझेदारी निभाई थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम यह मैच 9 विकेट के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही। बता दें कि, इस मैच में रोहित शर्मा ने 123 गेंदों पर नाबाद 141 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 17 चौके और चार छक्के मारे थे।
रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया था, तो विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस मैच के मुख्य नायक से कम नहीं थे, क्योंकि उन्होंने परिस्थितियों के समझकर तेजी से रन बनाए और आवश्यक रन रेट का दबाव रोहित शर्मा पर बिल्कुल भी आने नहीं दिया।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर