चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली पर टूटा दुखों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा
Published - 25 Jan 2025, 01:35 PM

Table of Contents
Virat Kohli: 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। लगभग आठ सालों के बाद टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पिछले सप्ताह भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की थी, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं, अब भारतीय धुरंधर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली पर गिरी गाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/08/FFqeT5fCJ6EJcbLZOQ6l.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अगले महीने से पाकिस्तान और दुबई में टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ियों ने फ्लॉप प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी समेत विराट कोहली की टेंशन बढ़ा दी है।
फ्लॉप प्रदर्शन ने बढ़ाई टेंशन
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 22 जनवरी को दोनों टीमों का पहले मैच के लिए आमना-सामना हुआ, जिसमें अंग्रेजी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इस बीच तीन बल्लेबाजों का बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अर्शदीप सिंह की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। लियम लिविंगस्टोन भी बिना कोई रन बनाए पवेलीयन लौट गए। जबकि जेकब बेथल महज सात रन बनाने में कामयाब रहे।इन तीनों का यह प्रदर्शन विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए चिंता का सबब बन गया है।
विराट कोहली की टीम का होंगे
गौरतलब है कि जैकब बेथेल, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को क्रमशः 2.60 करोड़, 11.50 करोड़ और 8.75 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था। उम्मीद की जा रही थी कि इन शानदार खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम आगामी सीजन में धमाल मचाती नजर आ सकती है। लेकिन टूर्नामेंट से पहले भारतीय जमीन पर इन बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजी की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जैकब बेथेल, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में कैसे प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका