Virat Kohli का खराब प्रदर्शन बना भारतीय टीम के लिए परेशानी, साल 2016 के बाद पहली बार आए शर्मसार कर देने वाले आंकड़े
Virat Kohli का खराब प्रदर्शन बना भारतीय टीम के लिए परेशानी, साल 2016 के बाद पहली बार आए शर्मसार कर देने वाले आंकड़े

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारत एक मजबूत स्तिथि में नजर आ रहा है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में विरट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। 

आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए विराच का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के ऊपर बोढ बन सकता है। आपको बता दें साल 2016 के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट में एवरेज सबसे निचले स्तर पर आ गया है। आइए टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर विस्तार से बात करते हैं। 

यह भी पढ़िए- आर अश्विन को हुई रवींद्र जडेजा से जलन, खुद सनसनीखेज बयान देकर फैंस को भी किया हैरान

टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli का खराब प्रदर्शन

बीते कुछ सालों की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। टेस्ट क्रिकेट में उनके एवरेज की बात करें तो साल 2016 के बाद इस समय उनका एवरेज सबसे कम हुआ है। साल 2016 में एक वक्त पर उनका एवरेज 48.28 का था तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में आउट होने के बाद उनका एवरेज 48.74 हो चुका है। इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसे खिलाड़ी थे जिनका एवरेज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले 30 मैचों की बात करें तो विराट ने 30 मैचों में 1669 रन ही बनाए हैं वो भी महज 32.72 की औसत से। 

टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं Virat Kohli

बीते कुछ सालों में विराट कोहली भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर के दौरान भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि विराट टीम के लिए क्या कुछ करने का दम रखते हैं। इसी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत अहम हो जाता है। रोहित शर्मा और गंभीर के साथ साथ हर भारतीय फैन एक बार फिर से उनको टेस्ट क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाते हुए देखना चाहेंगे। 

पहले टेस्ट में भी फ्लॉप हुए Virat Kohli 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनके पास फॉर्म में वापस लौटने का मौका था लेकिन इसमें भी वो नाकाम रहे। दोनों ही पारियों में उनका फलॉप शो जारी रहा। पहली पारी में वो मात्र 6 रन ही बना पाए और इसके बाद दूसरी पारी में 17 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में उनको अंपायर के गलत फासले का शिकार होना पड़ा। उनके पास रिव्यू लेने का मौका था लेकिन उन्होंने नहीं लिया और वापस पवैलियन लौट गए।

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट में फिफ्टी ठोक तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, अब टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल