टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है विराट कोहली का जिगरी दोस्त, किसी भी वक्त राहुल द्रविड़ निकाल सकते हैं बाहर
Published - 04 Aug 2023, 05:12 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम जब वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज बिल्कुल भी टीम इंडिया का सामना नहीं कर पाएगा और हथियार डाल देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज में तो नहीं लेकिन वनडे और पहले टी 20 में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है. साथ ही इस दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी माने जाने वाले एक खिलाड़ी से विशेष प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो इस दौरे पर पूरी तरह असफल रहा है.
Virat Kohli का दोस्त हुआ बुरी तरह फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Shubman-Gill-3.jpg)
हम शुभमन गिल की बात कर रहे हैं. वेस्टइंडीज दौर पर जाते समय ऐसा लगा था कि शुभमन गिल (Shubman Gill) कैरेबियन की कमजोर गेंदबाजी के सामने कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज के बाद वे पहले टी 20 में भी बुरी तरह फ्ल़ॉप रहे. इसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सिर्फ एक अर्धशतक
शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट की 3, वनडे की तीन और एक टी 20 मैच खेल चुके हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है. वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने 85 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था. इसके अलावा वे इस सीरीज के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी साबित हुआ है.
टीम से हो सकते हैं बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Shubman-Gill-.jpg)
शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे से पहले खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी फ्लॉप रहे थे. इस तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली (Virat Kohli) का विकल्प माने जा रहे गिल लंबे समय से फ्लॉप रहे हैं. अगर उनके खराब फॉर्म का सिलसिला नहीं थमा को फिर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जल्द ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. बता दें कि मौजूदा समय में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे सलामी बल्लेबाज भी टीम में मौजूद हैं जो गिल की जगह आसानी से ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विश्वकप 2023 के लिए हुआ 15 सदस्य टीम का ऐलान, इन 5 बूढ़े खिलाड़ियों को अचानक मिला मौका