Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. साथ ही कई बार टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट भी झटके हैं. इसके चलते उन्हें टीम इंडिया का टी20 कप्तान भी बनाया गया, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनते ही टीम इंडिया में एक खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी विराट कोहली का काफी करीबी माना जाता है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं...
Hardik Pandya की वजह से हर्षल पटेल का करियर खत्म हो गया
दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वजह से जिस खिलाड़ी का करियर खतरे में है वो कोई और नहीं बल्कि हर्षल पटेल हैं. बता दें कि हर्षल पटेल आईपीएल में विराट कोहली की आरसीबी के लिए खेलते हैं. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी, सभी को लग रहा था कि यह गेंदबाज जल्द ही भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलेगा. लेकिन पटेल की कहानी बिल्कुल उलट गई. ये खिलाड़ी कब टीम इंडिया से बाहर हो गया किसी को पता नहीं चला और अब हर्षल की वापसी की भी कोई संभावना नहीं है.
हर्षल पटेल ने आखिरी मैच जनवरी में खेला था
हर्षल पटेल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच इसी साल जनवरी में खेला था, जो श्रीलंका के खिलाफ था. इस दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के कप्तान थे. इस मैच में हर्षल पटेल का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा. इस मैच में वह काफी महंगे साबित हुए. हालांकि 2 लिए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 41 रन दे दिए. इस प्रदर्शन के बाद से उन्हें किसी भी सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया से संन्यास ले सकता है.
हर्षिल पटेल ने 130 विकेट लिए
आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ 29 विकेट लिए हैं. वही आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो हर्षल पटेल 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 81 मैचों में 101 विकेट लिए हैं. यानी एक तरह से उन्होंने अपने गेंदबाजी करियर में 130 विकेट लिए हैं. बता दें कि पटेल धीमी गेंदों पर बहुत तेजी से विकेट लेते हैं. इसके अलावा वह डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें : VIDEO: विराट कोहली के हत्थे चढ़े अश्विन-सिराज, नेट पर ही कर दी बल्ले से जमकर कुटाई, लगाए लंबे-लंबे चौके-छक्के