Virat Kohli को भारी पड़ी सौरव गांगुली से 'लड़ाई', तब से शुरू हो गए थे बुरे दिन, अब जाकर ली रिटायरमेंट!

Published - 15 May 2025, 08:54 AM | Updated - 15 May 2025, 09:04 AM

Virat Kohli S Fight With Sourav Ganguly Proved Costly Since Then Bad Days Had Started Now He Has Taken Retirement

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट से रिटायरमेंट लिया है। अच्छी फॉर्म और फिटनेस के बाद भी खिलाड़ी ने संन्यास लेने पर सवाल उठ रहे है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि विराट अभी आसानी से कुछ समय और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन उन्हें संन्यास लेना पड़ा है। अब कुछ आंकड़े ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद कहा जा रहा है कि विराट कोहली के बुरे दिन सौरव गांगुली से लड़ाई के बाद से शुरू हो गए थे।

Virat Kohli का शानदार रहा टेस्ट रिकॉर्ड

Virat Kohli S Fight With Sourav Ganguly Proved Costly Since Then Bad Days Had Started Now He Has Taken Retirement 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े कई दिग्गज खिलाड़ियों से बेहतर है। बतौर कप्तान विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से ज्यादा जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और तमाम देशों के खिलाफ खूब रन बनाए हैं। साथ ही साल 2016 से 2019 तक टेस्ट मैच में उनके बल्ले से सात दोहरे शतक भी निकले हैं।

सिर्फ ये ही नहीं बतौर कप्तान वो घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारे हैं। वहीं, विदेशी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को उनके घर में घुसकर टक्कर दी। कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 40 में जीते और सिर्फ 17 में हारे, वहीं 11 मैच ड्रॉ रहे हैं।

सौरव गांगुली से लड़ाई के बाद शुरू हुए थे Virat Kohli के बुरे दिन!

विराट कोहली के दिन साल 2021 से बदलने नजर आए हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि सौरव गांगुली अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। फिर साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्कलोड का हवाला देते हुए विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। लेकिन वो वनडे और टेस्ट की कप्तान बने रहे थे।

दावा किया जाता है कि सौरव गांगुली को ये बात पसंद नहीं आई और बोर्ड ने कुछ हफ्ते बाद ही रोहित शर्मा वनडे का कप्तान बना दिया। जबकि सौरव गांगुली का दावा था कि उन्होंने विराट कोहली से कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मनाया था। लेकिन वो नहीं माने। बोर्ड नहीं चाहता था कि व्हाइट बॉल के दो कप्तान हों। इसलिए ये फैसला लिया गया।

मैच प्रजेंटेशन में Virat Kohli और सौरव गांगुली ने किया एक-दूसरे को अनदेखा

वहीं, साल 2021 दिसंबर 2021 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने सौरव गांगुली के दावों को खारिज कर दिया था। विराट ने बताया कि टेस्ट टीम के सेलेक्शन से सिर्फ 90 मिनट पहले उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाने की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट का दावा है कि खुलेआम मीडिया में इन बातों को कहने से गांगुली और बोर्ड नाराज थे। जिससे दोनों के रिश्तों के बीच में खट्टास आ गई थी ।

फिर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार गई, जिसके बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। 5 महीने के भीतर उन्हें तीनों फॉर्मेट से कप्तानी गंवानी पड़ी थी। इसके बाद अध्यक्ष पद से हटने के बाद आईपीएल 2023 में भी कोहली और गांगुली के बीच नाराजगी की खबरें आई। साथ ही ये भी देखा गया कि मैच प्रजेंटेशन के दौरान गांगुली को अनदेखा कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 18 महीने बाद भारतीय खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी

Tagged:

Virat Kohli Sourav Ganguly team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.