पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर बड़ी से बड़ी टीमों के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया है। बतौर कप्तान भी विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम को बहुत कई धाकड़ खिलाड़ी मिलें। लेकिन रोहित शर्मा के टीम के कप्तान बनने के बाद विराट कोहली के दौर में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट गया। आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने किंग कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में पदार्पण किया और अब उसका टीम में कोई नामोनिशान नहीं है।
Virat Kohli के चहेते का रोहित शर्मा की कप्तानी में बर्बाद हुआ करियर!
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट जगत के लिए सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे हीरो को तराशा है। किंग कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों का आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब दबदबा है। हालांकि, इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने विराट कोहली की कप्तानी में पदार्पण किया था, लेकिन अब वह टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहा है।
इस खिलाड़ी ने शानदार अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। मगर रोहित शर्मा के कप्तान बन जाने के बाद से ही इसको लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 32 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
टीम में पक्की नहीं कर सका जगह
साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) काबिलियत होने के बावजूद टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। वह भारतीय टीम के लिए महज एक रिप्लेसमेंट बनकर रह गए हैं। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मैच की 36 पारियों में उन्होंने 1488 रन बनाए।
इस दौरान मयंक अग्रवाल ने 53.49 की औसत से चार शतक और दो दोहरे शतक जड़े हैं। इसके अलावा पांच वनडे मैच में उनके बल्ले से 86 रन निकलें। मयंक अग्रवाल को अभी तक अपनी क्षमता साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। इसी वजह से वह टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक नहीं बन पाए हैं। हालांकि, अब बढ़ती उम्र के कारण उनका क्रिकेट करियर खत्म होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू