Virat Kohli: क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटायरमेंट लेने के बाद मैदान पर वापसी करते हुए देखा गया है। ड्वेन ब्रावो, इमरान खान, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों में अपनी रिटायरमेंट वापस लेकर मैदान पर वापसी की। अब इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ सकता है। ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम का धाकड़ ऑलराउंडर है। अगर ये खिलाड़ी संन्यास का फैसला वापस लेकर मैदान पर लौटा तो आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
इस खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट वापस लेने का ऐलान
इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से अपना संन्यास का फैसला वापस लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने एक अनोखी शर्त रखी है। जिसके अनुसार वो एक ही शख्स के कहने पर अपने इस फैसले को बदल सकते हैं। अगर स्टोक्स रिटायरमेंट वापस ले लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
इस इंसान के कहने पर वापसी करेंगे Ben Stokes
बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) के कहने पर वनडे क्रिकेट में लौट सकते हैं। स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में स्टोक्स ने कहा,
"अगर मुझे कॉल आती है और बैज मुझसे खेलने के लिए कहते हैं तो निश्चित रूप से मैं हां कहूंगा। लेकिन अगर मैं नहीं भी खेलता हूं तो मुझे बहुत निराशा नहीं होगी, क्योंकि मैं बाकि लोगों को खेलता हुआ देख सकता हूं। मैंने इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेली है और खेल के इस प्रारूप में मैंने जो हासिल किया है, उससे मैं बहुत खुश हूँ।"
Ben Stokes confirms if Brendon McCullum calls him and asks to return to white ball cricket - Stokes will return. (Sky Sports). pic.twitter.com/5hsKzv26z2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2024
ऐसा रहा है Ben Stokes का वनडे करियर
इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का वनडे करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 114 वनडे मैचों में 41.22 की औसत और 95.68 की स्ट्राइक रेट से 3,463 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 24 अर्धशतक भी निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 42.39 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2019 में अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ेंः भारतीय खिलाड़ी ने पिच पर मचाया आतंक
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: बिना खेले ही रद्द हो जाएगा कानपुर टेस्ट, मैच से पहले आई बड़ी अपडेट ने चौंकाया