विराट के फैंस को पसंद नहीं आएगा ये आंकड़ा, साल 2024 में नाम के 'किंग' रह गए कोहली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli के फैंस को पसंद नहीं आएगा ये आंकड़ा, साल 2024 में नाम के किंग रह गए कोहली

Virat Kohli: भारत और बाग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा नाबाद 86 और रविचद्रंन अश्विन नाबाद 102 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

लेकिन, इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप साबित हुए. वह मात्र 6 गेंदों में रन बनाकर आउट हो गए. इस साल अभी तक कोहली का बल्ला नहीं नहीं चला हैं. उनके स्टेट्स देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

Virat Kohli पहली पारी में हुए सस्ते में आउट

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सभी की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टीकी थी. फैंस उम्मीद थी कि उनके बल्ले से लंबे समय के बाद एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी. लेकिन, कोहली पहली पारी में बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में 6 रन बनाकर आउट हो गए.

उन्हें बांग्लादेश के नौसिखिया 24 वर्षीय तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) अपनी रफ्तार का शिकार बनाया. दिग्गज बल्लेबाज विराट को आउट करने के बाद महमूद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि, हर गेंदबाज की ख्वाहिश होती है कि उनकी विकेट लिस्ट में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज कोहली का नाम जरूर हो.

औसत रन रेट में आई भारी गिरावट

विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट में ओवरऑल औसत काफी शानदार है. उन्होंने करीब 50 की औसत से रन बनाए हैं. लेकिन, कुछ साल उनके करियर के सबसे मुश्किल रहे. जिसकी वजह से उनके औसत रन रेट में भारी गिरावट देखने को मिली.

आंकड़ो पर नजर डाले तो  साल 2024 में विराट ने अभी तक खेली गई 3 पारियों में 18.87 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि साल 2022 में 38. 51, साल 2021 में 37.07, साल 2020 में 36. 60 और साल 2015 में सिर्फ 38 की औसत से रन बनाए.

यह भी पढ़ें: देश नहीं बल्कि सिर्फ अपनी जगह बचाने के लिए खेलता है ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर जल्द करने वाले हैं छुट्टी

Virat Kohli indian cricket team IND vs BAN Hasan Mahmud