6,6,4,4,4,4,4… एडिलेड वनडे में विराट कोहली के तूफान में उड़ी कंगारू टीम, छक्के-चौकों की बौछार कर खेली 104 रनों की विस्फोटक पारी

Published - 22 Oct 2025, 10:53 AM | Updated - 22 Oct 2025, 10:55 AM

Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका था।

लेकिन एडिलेड वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का तूफान कंगारू गेंदबाजों के ऊपर फूटा है और उन्होंने तूफानी पारी खेल डाली है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने कितने रन बनाए और मैच का नतीजा क्या रहा।

एडिलेड वनडे में आया Virat Kohli का आया तूफान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में तूफानी शतक देखने मिला है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में 104 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। एडिलेड के मैदान पर हमेशा से ही कोहली का बल्ला जमकर बोला है। अब दूसरे वनडे मुकाबले में भी यही देखने मिला है और उन्होंने शानदार शतक जड़ा है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य था जिसे विराट कोहली (Virat Kohli) की दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने हासिल कर लिया। आपको बताते हैं कि विराट कोहली के अलावा इस मुकाबले में किसने रन बनाए।

कोहली के शतक की बदौलत जीता भारत

दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 15 जनवरी साल 2019 में एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 9 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। गोब्लिन ऑस्ट्रेलिया टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज शॉन मार्च में 123 गेंद में 131 रनों की पारी खेली थी जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे।

इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंद में 48 रन बनाए थे। इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें : एडिलेड ODI से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आई बुरी खबर, प्रैक्टिस मैच में चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ कप्ता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज मास्टर ने दिखाई क्लास

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा इस मुकाबले में दिए गए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 47 रन जोड़े। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने चेज मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) आए जिन्होंने अपनी क्लास दिखाई और धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तंग करना शुरू कर दिया।

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में 112 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्कों की बदौलत 104 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने भी 54 गेंद में 55 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 25 रनों की पारी खेली। इस तरह से भारतीय टीम ने एडिलेड वनडे मुकाबले में 49.4 ओवर में लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : AUS-W vs ENG-W 23rd Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Tagged:

Virat Kohli MS Dhoni ind vs aus cricket news

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विराट कोहली ने इस मुकाबले में 104 रन बनाए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में भारत की जीत हुई थी।