टी-20 विश्व कप 2024(T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसए को सौंपी हैं. मेगा इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा बनने वाली है. टीम इंडिया लीग स्टेज के अपने सभी 4 मुकाबले यूएसए में खेलेगी. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. टीम का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुका है. इस गेंदबाज़ के आगे विराट कोहली भी परेशान दिखते हैं.
T20 World Cup 2024 से पहले फॉर्म में ये खिलाड़ी
टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले दुबई में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल लीग टी-20 का आगाज़ हो चुका है. इस टूर्नामेंट में दुनिया के स्टार खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है. वहीं पाकिस्तान के टी-20 कप्तान शाहिन अफरीदी भी इस लीग का हिस्सा बने हैं. 24 जनवरी को इस लीग में गल्फ जायंट्स और डीज़र्ट वाइपर के बीच मुकाबला खेला गया.
इस मैच में डिज़र्ट वाइपर की ओर से हिस्सा लेते हुए अफरीदी ने 3 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया. वे इस मैच में घातक अंदाज़ में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए. इस दौरान उन्होंने 22 रन खर्च किए. टी-20 विश्व कप से पहले उनका इस कदर फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. विराट कोहली को अफरीदी टी-20 फॉर्मेट में 5 मैच में 2 बार पवेलियन भेज चुके हैं
डिज़र्ट वाइपर ने जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गल्फ जायंट्स ने 160 रन का स्कोर खड़ा किया था, टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन क्रिस लिन ने बनाए. उन्होंने 42 गेंद में 63 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिज़र्ट वाइपर ने 18.4 ओवर में ही 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. डिज़र्ट वाइपर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 19 गेंद में 42 रनों की पारी खेली और 1 विकेट भी अपने नाम किया, जिसके लिए उन्हें प्लेर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी विश्व कप 2023 में भारत की सरज़मी पर कमाल नहीं कर सके थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ के 2 मैच में उन्होंने औसतन प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 पारियों में 8 विकेट झटका था. वहीं हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुए शामिल