22 वर्षीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। अपने डेब्यू मैच में वह कमाल के नजर आए। इसके बाद रांची में 90 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने सनसनी मचा दी। इसके बाद से ही ध्रुव जुरेल की चारों तरफ वाहवाही हो रही है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया के परमानेंट विकेटकीपर बन सकते हैं। लेकिन अब विराट कोहली के चेले ने हाल ही में 57 गेंदों में 116 रन की धमाकेदार पारी खेल ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
Dhruv Jurel के लिए काल बना विराट कोहली का चेला!
दरअसल, मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY Patil T20 Cup 2024) खेला जा रहा है। इस बीच इनकम टैक्स और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान विराट कोहली के चलेते ने इनकम टैक्स के लिए खेलते हुए ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
आईपीएल के मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधत्व करने वाले अनुज रावत ने बेहतरीन बैटिंग का मुजायरा पेश कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हए 116 रन बनाए। अपनी इस पारी की मदद से उन्होंने इनकम टैक्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Dhruv Jurel का कट सकता है टीम से पत्ता
गौरतलब है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दे रही है। सरफराज खान, रजत पाटीदार, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुज रावत की बल्लेबाज प्रभावित होकर सिलेक्टर्स उन्हें भी टीम में शामिल कर सकते हैं। इसकी वजह से ध्रुव जुरेल जुरेल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां