विराट कोहली पर फैलाई गई इस झूठी खबर पर फूटा भाई का गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाई लताड़

author-image
Nishant Kumar
New Update
विराट कोहली पर फैलाई गई इस झूठी खबर पर फूटा भाई का गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाई लताड़

Virat Kohli: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैचों में नहीं खेल रहे हैं. पहले और दूसरे टेस्ट मैच के स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इन मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. विराट के टेस्ट सीरीज से हटने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. उनको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर दावा किया गया है कि स्टार खिलाड़ी की मां बीमार हैं. इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हैं. इस मामले पर स्टार खिलाड़ी के भाई विकास कोहली ने मां सरोज कोहली की सेहत को लेकर चल रही अफवाहों का जोरदार खंडन किया है.

Virat Kohli के बड़े भाई विकास ने कहा

publive-image Virat Kohli's Mother

विराट कोहली (Virat Kohli)के बड़े भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां सरोज कोहली की सेहत से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया है. साथ ही प्रशंसकों और मीडिया से अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाना बंद करें.

विकास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैंने देखा है कि हमारी मां के स्वास्थ्य के बारे में यह फर्जी खबर चारों ओर फैल रही है. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हमारी मां बिल्कुल फिट और ठीक हैं. और मैं सभी से और मीडिया से भी अनुरोध करता हूं कि "मैं करूंगा। आपसे अनुरोध है कि बिना उचित जानकारी के ऐसी खबरें न फैलाएं. आपकी चिंता के लिए सभी को धन्यवाद,"

बीसीसीआई ने किया था अनुरोधpublive-image

बयान ने अफवाहों को खारिज कर दिया और पुष्टि की कि विराट कोहली (Virat Kohli)की मां की बीमारी पहले दो टेस्ट मैचों से उनकी अनुपस्थिति का कारण नहीं थी. कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए मैचों से नाम वापस ले लिया था और बीसीसीआई ने इस दौरान उनकी गोपनीयता का सम्मान करने के महत्व पर जोर देते हुए उनके फैसले का सम्मान किया.

बाकी बचे मैचों में Virat Kohli टीम का हिस्सा हो सकते

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli)फिलहाल दो टेस्ट से बाहर हैं. तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. इसमें कोहली की वापसी होगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होगा. इसके बाद करीब एक हफ्ते का ब्रेक होता है. उम्मीद है कि विराट इस दौरान टीम के साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे मुकाबले में इस खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज की होगी एंट्री

Virat Kohli team india Vikas kohli