विराट कोहली का ये जिगरी दोस्त बन चुका है RCB के गले की हड्डी, 14.25 करोड़ का लगा रहा है चूना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli का ये जिगरी दोस्त बन चुका है RCB के गले की हड्डी, 14.25 करोड़ का लगा रहा है चूना

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में हर गुजरता मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक नई चुनौती लेकर आ रहा है। टीम की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ रही हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद टीम के हाथों हार ही लगी। इस बीच बैंगलुरु का एक खिलाड़ी टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ। विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाने वाला ये खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

Virat Kohli का जिगरी दोस्त बना RCB के लिए मुसीबत 

  • आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2024 में आग उगल रहा है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से वह टीम को जीत दिलाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।
  • लेकिन उनके अलावा अभी तक किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है। इसी बीच विराट कोहली के सबसे अच्छे दोस्त आरसीबी की मुश्किलें बढ़ाते नजर आए हैं।
  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शानदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं। आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी अब तक कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल सका है।

खामोश रहा है बल्ला

  • ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह पांच मुकाबलों की पांच पारियों में 32 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 28 रन रहा, जबकि वह तीन चौके और एक ही छक्का जड़ सके।
  • वहीं, बात की जाए ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी की तो इसमें वह कमाल के नजर आए हैं। उन्होंने 7.37 की इकॉनमी से चार सफलताएं हासिल की है। इसी के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।
  • इस प्रदर्शन की वजह से ग्लेन मैक्सवेल को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। फैंस और क्रिकेट जगत के दिग्गज उन्हें खूब फटकार लगा रहे हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 में उनसे शानदार प्रदर्शन की तवज्जो थी।

आईपीएल 2023 में मचाया था धमाल

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह कमाल की लय में नजर आए थे। 14 मुकाबलों की 14 पारियों में पांच अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 183.48 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए थे।
  • इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का एवरेज 33.33 का था। आईपीएल 2023 में वह टीम के तीसरे सफल बल्लेबाज थे। लेकिन आईपीएल 2024 में उनके फ्लॉप प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी निराश किया है।
  • वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि ग्लेन मैक्सवेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करें और टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट को मजबूती दें।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Glenn Maxwell Virat Kohli Royal Challengers Bangalore IPL 2024