"अच्छा होगा भारत उसे ना चुने", विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने ही कर डाली दगा, T20 वर्ल्ड कप में नहीं चुनने की दी सलाह
Published - 11 Apr 2024, 03:33 PM

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं? ये सवाल इस वक्त हर किसी की जुबान पर है। फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या घातक बल्लेबाज विश्व कप खेलेंगे या नहीं। इस बीच विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने उन्हें वर्ल्ड कप से पहले उन्हें बड़ी सलाह दी है। उन्होंने एक शो के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का चयन वर्ल्ड कप टीम में नहीं होगा।
- आईपीएल 2024 के खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया है।
- ग्लेन मैक्सवेल ने एक शो के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय चयनकर्ता विश्व कप के लिए विराट कोहली का टीम में चयन ना करें। हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही है। उन्होंने बताया,
- मैंने अब तक जितने खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है उनमें विराट कोहली सबसे क्लच (जो दवाब में शानदार परफॉर्म करते हैं) खिलाड़ी हैं। जो पारी उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप में मोहाली में हमारे खिलाफ खेली थी, वह आज भी मेरे खिलाफ खेली गई सबसे अच्छी पारी है।
- गेम जीतने को लेकर उसको क्या करना है, इसके बारे में उसकी सोच शानदार है। मुझे उम्मीद है कि भारत उसे नहीं चुनेगा, क्योंकि अच्छी यही होगा कि उसके खिलाफ ना आए।
Virat Kohli के बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान
- ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी की भी तारीफ की और उन्हें अविश्वसनीय क्रिकेटर बताया। उन्होंने कहा,
- यह आश्चर्य की बात नहीं है कि क्योंकि इस देश में 1.5 अरब लोग हैं और मुझे लगता है कि उनमें से आधे अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं। इस टीम में आना मुश्किल है।
- आप भारत के शीर्ष टी20 खिलाड़ियों को देखें जो इस टूर्नामेंट मीन खेल रहे हैं। वे अद्भुत खिलाड़ी हैं और प्रत्येक खिलाड़ी पर दबाव होना चाहिए।
- गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को खासा प्रभावित किया। छह मुकाबलों की छह पारियों में 79 की औसत से 319 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर