Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही दोनों देशों के लिए काफी अहम होता है. पाकिस्तान के खिलाफ़ विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार साबित होते आये हैं. टी20 क्रिकेट में पाक मुकाबलों में वो सबसे सफल भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं. पूर्व कप्तान ने पिछली भिडंत में भी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाये थे.
साल 2008 में अपने डेब्यू के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं. तो आज टीम इंडिया के मौजूदा दौर में किंग कोहली की पड़ोसी देश के खिलाफ़ खेली गयी पांच बेहतरीन पारियों पर एक नज़र डालते हैं.
5. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 - 77 रन
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला सबसे ज्यादा उत्साहित करने वाला होता है. ऐसा ही एक मुकाबला साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था जिसमें भले ही रोहित शर्मा ने 140 रन की पारी खेली लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की 65 गेंदों में 77 की पारी भी काफी महत्वपूर्ण थी. इस मैच में पाकिस्तान को 222 रन पर आलआउट कर भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी.
4. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 - 78* रन
साल 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दुसरे के आमने सामने थी. पाक टीम ने भारत को 128 रन का कम मुश्किल लक्ष्य दिया था लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के जल्दी आउट होने के बाद 'चेज़ मास्टर' विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार तरीके से भारत को जीत दिलवाई. इस मैच में उन्होंने 61 गेंदों में 78 रन से तेज़ लेकिन संभली हुई पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. भारत ने यह मैच 8 विकेट से तीन ओवर बाकि रहते हुए जीता था.
3. आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 - 81* रन
नंबर तीन पर बात करते है साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले की. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार 319 रन बनाये. कोहली (Virat Kohli) ने सिर्फ 68 गेंदों में 81 रन बनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वो अंत तक नाबाद रहे. इस मैच में बारिश की खलल के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 164 रन की करारी हार मिली.
2. आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 - 107 रन
आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ करते हुए 300 स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. इन 300 रनों में से 107 रन विराट कोहली (Virat Kohli) के बनाये. कोहली को धवन और रैना का साथ मिला और उन्होंने बेहतरीन ढंग से पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया. इस मैच में वो मैन ऑफ़ दी मैच भी रहे. भारत ने यह मैच 76 रनों से जीता था.
1. एशिया कप 2012 - 183 रन
कोहली के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ जो सबसे बेहतरीन पारी आई थी वो एशिया कप में ही देखने को मिली थी. साल 2012 में वनडे फॉर्मेट में खेले गये एशिया कप 2012 में कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान को अकेले दम पर धूल चटा दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दो शतकीय पारियों की मदद से 329 रन का बड़ा स्कोर बनाया था.
इसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और गौतम बिना खाता खोले आउट हो गये. इसके बाद क्रीज़ पर आये विराट कोहली ने एक अलग ही ढंग से क्रिकेट खेलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की मैदान के हर तरफ शॉट लगाकर खूब पिटाई की. उन्होंने 148 गेंदों में 183 रन की अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेल कर भारत को 6 विकेट से जीत दिलवाई.